पीएम नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम पहुंचे, जहां उन्होंने लेंगपुई एयरपोर्ट से ही नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। मिजोरम में 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद वे मणिपुर पहुंचेगे, जहां 8500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।  

PM Modi in Mizoram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों मिजोरम, मणिपुर, असम के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इसी क्रम में वे शनिवार सुबह मिजोरम पहुंचे, जहां उन्होंने पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मिजोरम भारत के रेल नक्शे पर जुड़ गया है। पीएम ने तीन ट्रेनों- आईजोल के सायरंग से दिल्ली (आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस), सायरंग से गुवाहाटी और सायरंग से कोलकाता की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

खराब मौसम की वजह से नहीं पहुंच पाए आइजोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के चलते मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन आप सभी के स्नेह को महसूस कर सकता हूं। बता दें कि भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री मोदी लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके। इसके चलते उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। बता दें कि पीएम मोदी मिजोरम में 9000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : PM मोदी का मणिपुर-मिजोरम दौरा आज, जानें क्यों है खास..10 बड़ी बातें

Scroll to load tweet…

5 राज्यों में कुल 71,850 Cr के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर के बीच 5 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कुल 71,850 Cr के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मिजोरम में 9000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद दोपहर को मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचेंगे, जहां 7300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राजधानी इम्फाल में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

14 सितंबर को असम पहुंचेंगे पीएम मोदी

14 सितंबर को पीएम मोदी असम में 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे सुबह 11 बजे दरांग में विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, दोपहर 1:45 पर गोलाघाट में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। गोलाघाट में ही पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की भी आधारशिला भी रखेंगे।

15 सितंबर को बंगाल-बिहार के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री सोमवार 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और सुबह लगभग 9:30 बजे कोलकाता में 16वीं ज्वॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन करेंगे। 
  • इसके बाद, दोपहर 2:45 बजे बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डे पर बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पूर्णिया में करीब 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 
  • इस मौके पर पीएम मोदी बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। 

    ये भी पढ़ें : Manipur Violence: 2023 की हिंसा के बाद पहली बार जा रहे पीएम मोदी, देंगे कौन सी सौगात?