New Aadhaar App: कौन-सी जानकारी शेयर करनी है-कौन नहीं, अब ये तय कर सकेंगे!

Published : Nov 11, 2025, 09:09 AM IST
New aadhaar app biometric qr code face authentication download

सार

Did you know? नया आधार एप लॉन्च! फेस ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक और QR कोड के साथ पहचान पूरी तरह सुरक्षित। क्या आपने सोचा है, कौन-सी जानकारी आप शेयर करेंगे और क्या आपका डेटा वास्तव में आपके कंट्रोल में है?

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जो पुराने एमआधार एप के साथ भी काम करेगा। नया एप सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से पुराने एप से कहीं बेहतर है। अब यूजर तय कर सकते हैं कि कौन-सी जानकारी दूसरों के साथ शेयर करनी है और क्या छुपाना है। क्या आप जानते हैं कि आपका आधार डेटा अब कितना सुरक्षित है और इसे कौन देख सकता है?

नए आधार एप में क्या खास है?

  • बायोमेट्रिक लॉक: अब आपका आधार डेटा सिर्फ आपकी फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से ही खोलेगा।
  • प्राइवेसी-फर्स्ट शेयरिंग: जरूरत के हिसाब से आप सिर्फ नाम और फोटो ही शेयर कर सकते हैं, जन्मतिथि, पता या अन्य संवेदनशील जानकारी मास्क कर सकते हैं।
  • QR कोड वेरीफिकेशन: अब आधार क्यूआर कोड के जरिए पेपरलेस और तुरंत KYC किया जा सकेगा।
  • यूसेज हिस्ट्री: एप में यह देखा जा सकेगा कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ।
  • ऑफलाइन मोड एक्सेस: इंटरनेट न होने पर भी आप अपने सेव किए हुए आधार डेटा को एक्सेस कर पाएंगे।
  • फैमिली प्रोफाइल मैनेजमेंट: एक ही फोन में 5 परिवार के सदस्य तक जोड़कर उनकी डिजिटल आईडी मैनेज की जा सकती है।

 

 

पुराना एमआधार और नया आधार एप में फर्क

  1. एमआधार एप: PDF डाउनलोड, PVC कार्ड ऑर्डर, वर्चुअल ID बनाना, मोबाइल/ईमेल अपडेट।
  2. नया आधार एप: डिजिटल आईडी दिखाना, संवेदनशील डेटा मास्क करना, QR वेरिफिकेशन, परिवार प्रोफाइल मैनेज करना।

नया एप डाउनलोड और सेटअप कैसे करें?

  • गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर में “आधार” सर्च करें।
  • एप खोलें और भाषा चुनें।
  • 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करें।
  • फेस ऑथेंटिकेशन करें और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें।

सवाल जो हर यूजर के मन में उठते हैं

  • क्या नया आधार एप सच में 100% सुरक्षित है?
  • QR कोड से KYC करना कितना भरोसेमंद है?
  • परिवार के 5 प्रोफाइल जोड़ने से डेटा चोरी का खतरा बढ़ सकता है?
  • क्या भविष्य में और भी नई सुविधाएं आएंगी?

क्यों है नया आधार एप खास?

अब आधार दिखाने के लिए पूरे कार्ड की जरूरत नहीं है। यूजर सिर्फ वही जानकारी शेयर कर सकता है, जो जरूरी है। यह एप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री है। रोजमर्रा में पहचान दिखाने, केवाईसी करने और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए यह बहुत उपयोगी है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला