वित्त मंत्रालय में बड़ा बदलाव: अजय सेठ आर्थिक मामलों के सचिव बनाए गए, तरुण बजाज को रेवेन्यू डिपार्टमेंट

Published : Apr 06, 2021, 03:53 PM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 05:10 PM IST
वित्त मंत्रालय में बड़ा बदलाव: अजय सेठ आर्थिक मामलों के सचिव बनाए गए, तरुण बजाज को रेवेन्यू डिपार्टमेंट

सार

अजय सेठ को वित्त मंत्रालय के इकोनाॅमिक अफेयर्स विभाग में तैनाती दी गई है जबकि तरूण बजाज को राजस्व विभाग में सचिव के रूप में तैनात किया गया है।

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय में बड़ा बदलाव हुआ है। आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज का ट्रांसफर रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कर दिया गया है। वहीं, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी अजय सेठ को आर्थिक मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। वे तरुण बजाज की जगह लेंगे। 

कौन हैं तरुण बजाज

रेवेन्यू सेके्रट्री के रूप में तैनात तरुण बजाज 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह हरियाणा कैडर के हैं। वर्तमान में इकोनामिक्स अफेयर्स डिपार्टमेंट में सचिव थे। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव रहे तरुण बजाज पीएमओ में भी काम कर चुके हैं। वे आत्मनिर्भर भारत समेत तमाम पैकेज में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

कर्नाटक कैडर के हैं अजय सेठ 

कर्नाटका कैडर के आईएएस सीनियर अधिकारी हैं। वह 1987 बैच के आईएएस हैं। सेठ कर्नाटक में फाइनेंस डिपार्टमेंट में बतौर सचिव पूर्व में काम कर चुके हैं। 

 

 

PREV

Recommended Stories

Delhi Horror: कालकाजी में कपूर परिवार की खामोश मौत, घर के अंदर मिला दर्दनाक सच
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट