सेना प्रमुख नरवाणे बोलें, देश की सुरक्षा पर नहीं आने देंगे आंच, हर खतरे से निपटने के लिए हम तैयार

जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे कार्यभार संभालने के बाद नए साल के मौके पर आज यानी 1 जनवरी को नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा, सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे। हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 4:16 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:21 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय सेना के नए अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे कार्यभार संभालने के बाद नए साल के मौके पर आज यानी 1 जनवरी को नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आर्मी चीफ ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सरहदें सुरक्षित रहेंगी तभी देश तरक्की करेगा। सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे। हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे। तीनों सेनाएं तैयार हैं। हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे। 

खतरों की कर रहे निगरानी 

उन्होंने कहा कि हम लगातार सभी तरह के खतरों की निगरानी कर रहे हैं और इनका मुकाबला करने की योजना तैयार कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता हर वक्त सैन्य ऑपरेशन के लिए तैयार रहने की होगी। हम लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे और उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करेंगे।

31 दिसंबर को संभाली कमान 

देश के पहले सीडीएस बनाए गए जनरल विपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हुए हैं। जिसके बाद लेफ्टिनेंट जरनल मनोज मुकुंद नरवाणे को सेना की कमान सौंपी गई है। नरवाणे डोकलाम विवाद को सुलझाने और चीन को उसकी हद बताने का काम किया था। 

Share this article
click me!