नए साल में रेलवे ने यात्रियों को दिया महंगाई का झटका, एक जनवरी से यात्री किराए में बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे ने नए साल के मौके पर रेल यात्रियों को महंगाई का झटका दिया है। जिसमें रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली. नए साल पर भारतीय रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी कर यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। नया रेल किराया आज यानी एक जनवरी से लागू होगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर यात्री किराये में बढ़ोतरी का बड़ा असर होगा। रेलवे ने प्रति किलोमीटर 4 पैसे की बढ़ोत्तरी की है। 

मेल और एक्सप्रेस के लिए 2 पैसे की बढ़ोत्तरी 

Latest Videos

रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है। नए साल की पूर्व संध्या पर रेल यात्री किराया बढ़ाए जाने को लेकर सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले की आलोचना की और कहा कि यह सरकार का लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट है।

यह है रेलवे की बढ़ोत्तरी दर 

ऑर्डिनरी नॉन एसी का किराया 

सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर

मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी क्लास का किराया

एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

टिकटों पर जीएसटी लगाया जाएगा

रेल मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, राज्य रानी, युवा एक्सप्रेस, सुविधा और स्पेशल ट्रेन, एसी मेमू (नॉन सबअर्बन), एसी डेमू (नॉन सबअर्बन) जैसी ट्रेनों का किराया क्लास के मुताबिक नए किराए को देखते हुए रिवाइज किया जाएगा। हालांकि सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि रिजर्वेशन फी, सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। टिकटों पर जीएसटी लगाया जाएगा। 

यह है बढ़े किराए का गणित 

यदि आप 1000 किलोमीटर की दूरी ऑर्डिनरी नॉन एसी ट्रेन से सफर करते हैं तो बढ़े हुए किराए के मुताबिक आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। अगर आप इतनी ही दूरी नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के हिसाब से 20 रुपये ज्यादा देने होंगे। वहीं, इसी सफर को अगर आप एसी क्लास में तय करते हैं तो आपको 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024