प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए, तुष्टिकरण के लिए इंडी अघाड़ी ने पूरे मुंबई को, पूरे देश को धोखा दिया है।

PM Modi rally in Mumbai: लोकसभा चुनाव का एक-एक चरण बीतने के साथ राजनैतिक दलों की रैलियों में भी आक्रामकता आने लगी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में तीन और महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित किया। मुंबई में रोड शो के बाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडिया व महाविकास अघाड़ी पर मुंबई को धोखा देने का आरोप लगाया। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नकली शिवसेना बताते हुए उन पर बाला साहेब के बलिदानों को भी धोखा देने की बात कही। पीएम नरेंद्र मोदी, मुंबई रैली में आई भीड़ को देख गदगद नजर आए। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए, तुष्टिकरण के लिए इंडी अघाड़ी ने पूरे मुंबई को, पूरे देश को धोखा दिया है। जिस कसाब ने मुंबईकरों को दहलाया, इस शहर को खून से रंग दिया। ये लोग उसको क्लीनचिट दे रहे हैं।

Scroll to load tweet…

नकली शिवसेना ने बाला साहेब को दिया धोखा

उन्होंने कहा कि शिवतीर्थ की इस भूमि में, यहां कभी बाला साहब ठाकरे और वीर सावरकर की हुंकार गूंजी थी, लेकिन आज विश्वासघाती इंडी अघाड़ी को देखकर उनकी आत्मा को कितना दुख होता होगा। नकली शिवसेना ने बाला साहेब और शिव सैनिकों के बलिदानों को धोखा दिया है। सत्ता के लिए ये राम मंदिर को गाली देने वालों के साथ चले गए। सत्ता के लिए ये मुंबई हमले के बाद पार्टी कर रहे लोगों के साथ चले गए। जो कांग्रेस दिन-रात वीर सावरकर को गालियां देती है, आज ये उनकी गोद में जाकर बैठे हैं।

ईज ऑफ लिविंग है मोदी की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि शहरी मीडिल क्लास हो या फिर शहरी गरीब, ईज ऑफ लिविंग ही मोदी की प्राथमिकता है। जो झुग्गियों में रहते हैं, उनको भी आज पक्के घर का भरोसा मिला है। सबके घर का सपना पूरा हो, इसके लिए मोदी सरकार हजारों करोड़ की मदद दे रही है।

यह भी पढ़ें:

ED ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली आबकारी नीति केस में बनाया आरोपी, देश में पहली बार आरोपियों में किसी पार्टी का नाम