UP News: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग, दो जनरल बोगियों में आग के बाद भगदड़, कई घायल

Published : Nov 15, 2023, 07:01 PM ISTUpdated : Nov 15, 2023, 08:28 PM IST
New Delhi Darbhanga Express train Fire

सार

आग की घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। आग वाली बोगी से ट्रेन की अन्य बोगियों व इंजन को अलग कर दिया गया है। 

New Delhi-Darbhanga Express: यूपी के इटावा के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगियों में भीषण आग लग गई। आगलगी की घटना की सूचना के बाद कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू का प्रयास कर रही हैं। एक्सप्रेस ट्रेन को इटावा के पास सरायभूपत रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। आग की घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। आग वाली बोगी से ट्रेन की अन्य बोगियों व इंजन को अलग कर दिया गया है।

S1 और S2 कोचों में लगी आग

नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस बुधवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। इटावा के पास ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों S1 और S2 में आग लग गई। धुंआ उठते ही भगदड़ मच गई। ट्रेन को सरायभूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया। यहां आग वाले कोचों को अन्य बोगियों व इंजन से अलग कर दिया गया। उधर, सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर पहुंच गए। रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू टीमें लोगों को बाहर निकाली। इस आग की वजह से एक दर्जन के आसपास लोगों के झुलसने की सूचना है। गंभीर हालत में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह से तमाम यात्रियों के सामान जलकर खाक हो गए।

दरअसल, छठ पूजा की वजह से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों में भारी भीड़ रह रही है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस, यूपी के सरायभूपत के पास धुंआ निकलता देख रोक दिया गया। आग के कारण कई यात्री घायल हुए हैं। आग लगते ही रेलवे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोकवा दिया था। जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

कौन-कौन हुआ घायल

  1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा।
  2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंद मंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा
  3. कंचन देवी पत्नी दयानंद 40 वर्ष
  4. सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65वर्ष दयानंद की मां हैं।
  5. आकृति पुत्री दयानन्द।
  6. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा।
  7. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा।
  8. टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा।

यह भी पढ़ें:

डिज्नी+हॉटस्टार ने बनाया ग्लोबल लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप रिकॉर्ड, कोहली के शतक को 51 मिलियन दर्शकों ने ऑनलाइन देखा

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान