UP News: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग, दो जनरल बोगियों में आग के बाद भगदड़, कई घायल

आग की घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। आग वाली बोगी से ट्रेन की अन्य बोगियों व इंजन को अलग कर दिया गया है।

 

New Delhi-Darbhanga Express: यूपी के इटावा के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगियों में भीषण आग लग गई। आगलगी की घटना की सूचना के बाद कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू का प्रयास कर रही हैं। एक्सप्रेस ट्रेन को इटावा के पास सरायभूपत रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। आग की घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। आग वाली बोगी से ट्रेन की अन्य बोगियों व इंजन को अलग कर दिया गया है।

S1 और S2 कोचों में लगी आग

Latest Videos

नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस बुधवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। इटावा के पास ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों S1 और S2 में आग लग गई। धुंआ उठते ही भगदड़ मच गई। ट्रेन को सरायभूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया। यहां आग वाले कोचों को अन्य बोगियों व इंजन से अलग कर दिया गया। उधर, सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर पहुंच गए। रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू टीमें लोगों को बाहर निकाली। इस आग की वजह से एक दर्जन के आसपास लोगों के झुलसने की सूचना है। गंभीर हालत में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह से तमाम यात्रियों के सामान जलकर खाक हो गए।

दरअसल, छठ पूजा की वजह से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों में भारी भीड़ रह रही है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस, यूपी के सरायभूपत के पास धुंआ निकलता देख रोक दिया गया। आग के कारण कई यात्री घायल हुए हैं। आग लगते ही रेलवे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोकवा दिया था। जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

कौन-कौन हुआ घायल

  1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा।
  2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंद मंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा
  3. कंचन देवी पत्नी दयानंद 40 वर्ष
  4. सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65वर्ष दयानंद की मां हैं।
  5. आकृति पुत्री दयानन्द।
  6. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा।
  7. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा।
  8. टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा।

यह भी पढ़ें:

डिज्नी+हॉटस्टार ने बनाया ग्लोबल लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप रिकॉर्ड, कोहली के शतक को 51 मिलियन दर्शकों ने ऑनलाइन देखा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम