
New Delhi-Darbhanga Express: यूपी के इटावा के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगियों में भीषण आग लग गई। आगलगी की घटना की सूचना के बाद कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू का प्रयास कर रही हैं। एक्सप्रेस ट्रेन को इटावा के पास सरायभूपत रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। आग की घटना के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। आग वाली बोगी से ट्रेन की अन्य बोगियों व इंजन को अलग कर दिया गया है।
S1 और S2 कोचों में लगी आग
नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस बुधवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। इटावा के पास ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों S1 और S2 में आग लग गई। धुंआ उठते ही भगदड़ मच गई। ट्रेन को सरायभूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया। यहां आग वाले कोचों को अन्य बोगियों व इंजन से अलग कर दिया गया। उधर, सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर पहुंच गए। रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू टीमें लोगों को बाहर निकाली। इस आग की वजह से एक दर्जन के आसपास लोगों के झुलसने की सूचना है। गंभीर हालत में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह से तमाम यात्रियों के सामान जलकर खाक हो गए।
दरअसल, छठ पूजा की वजह से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों में भारी भीड़ रह रही है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस, यूपी के सरायभूपत के पास धुंआ निकलता देख रोक दिया गया। आग के कारण कई यात्री घायल हुए हैं। आग लगते ही रेलवे स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रोकवा दिया था। जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
कौन-कौन हुआ घायल
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.