बजाज फाइनेंस लिमिटेड की डिजिटल लोन में खामियां पाए जाने पर आरबीआई ने लोन बांटने पर लगाई रोक

यह आदेश डिजिटल लोन नियमों के कथित उल्लंघन पर दिया गया है।

 

RBI stop Bajaj Finance to give loans: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड को दो लोन प्रोडक्ट्स ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन देने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। यह आदेश डिजिटल लोन नियमों के कथित उल्लंघन पर दिया गया है।

आरबीआई ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बजाज फिनसर्व लिमिटेड की बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन उत्पादों ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन देने से तत्काल बैन कर दिया गया है। कंपनी पर कथित तौर पर केंद्रीय बैंक के डिजिटल लोन गाइडलाइन्स के मौजूदा प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद उसने यह कार्रवाई की। 

Latest Videos

केंद्रीय बैंक ने कहा कि कंपनी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के डिजिटल लोन गाइडलाइन्स के मौजूदा प्रावधानों का पालन न करने, विशेष रूप से इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत उधारकर्ताओं को डिटेल जारी नहीं करने और लोन देने में तमाम खामियां पाए जानेा पर लिया गया है। आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा, कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल ऋणों के संबंध में बयान जारी किए गए हैं।

खामियों को बजाज द्वारा ठीक करने के बाद आरबीआई करेगा रिव्यू

आरबीआई ने कहा कि बजाज फाइनेंस की बताई गई खामियों को ठीक करने के बाद वह अपने फैसले की रिव्यू करेगा। रिव्यू के बाद आगे आदेश जारी किया जाएगा।

63 मिलियन कस्टमर हैं बजाज फाइनेंस के पास

बजाज फाइनेंस ने बताया कि उसके लगभग 63 मिलियन ग्राहक हैं। यह एक आरबीआई रजिस्टर्ड, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी(एनबीएफसी) है। बजाज फाइनेंस को 'एनबीएफसी-इन्वेस्ट और क्रेडिट कंपनी' के रूप में क्लासिफाई किया गया है। यह रिटेल व छोटे और मध्यम उद्यमों में विविध लोन पोर्टफोलियो में लोन दे सकती है और जमा ले सकती है।

यह भी पढ़ें:

पिता का एरियर अब जाकर 88 साल के बेटे को मिलेगा, नौकरशाही की असंवेदनशीलता पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़