अस्पताल से फिल्मी स्टाइल में भागे गैंगस्टर कुलदीप फज्जा को दिल्ली पुलिस ने एनकांउटर में किया ढेर

देश की राजधानी दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल से 25 मार्च को भागे कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप फज्जा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस जब गैंगस्टर को इलाज के बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसके साथियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। वे फज्जा को छुड़ाकर ले गए थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 2:25 AM IST

नई दिल्ली. फिल्मी स्टाइल में पुलिस की कस्टडी से भागे 2 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर कुलदीप फज्जा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। फज्जा को दिल्ली और हरियाणा पुलिस कई मामले में ढूंढ रही थी। फज्जा को 3 मार्च, 2020 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। तब पुलिस ने 4 बड़े गैंगस्टर पकड़े थे। इन पर कुल 10.30 लाख रुपए का इनाम था। यह दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता थी।

जानें एनकाउंटर की कहानी...
पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि फज्जा दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट में छुपा हुआ है। जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे घेरा, तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से उसके दो गुर्गों को पकड़ा है। इनके नाम जोगिंदर और भूपेंद्र हैं। इन्होंने ही फज्जा को छुपने में मदद की थी। जानकारी में सामने आया है कि फज्जा बैंकॉक भागने की तैयारी में था।

Latest Videos

पहले ही मारा जा चुका है एक साथी
25 मार्च को जब दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन फज्जा को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी। वापसी में उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि पुलिस ने तब बहादुरी से बदमाशों का सामना किया और एक को मार गिराया था। एक पकड़ लिया गया था। हालांकि फज्जा भाग निकला था। पुलिस के अनुसार फज्जा पर 70 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts