विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स अब 28 दिन बाद भी ले सकेंगे कोविशील्ड की दूसरी डोज, नई गाइडलाइन जारी

Published : Jun 08, 2021, 08:16 AM ISTUpdated : Jun 12, 2021, 12:08 PM IST
विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स अब 28 दिन बाद भी ले सकेंगे कोविशील्ड की दूसरी डोज, नई गाइडलाइन जारी

सार

अगर आप विदेश में पढ़ते हैं या काम करते हैं और आपने कोविशील्ड की पहली डोज लगवा ली है, तो अब आपको दूसरी डोज के लिए 84 दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए नई गाइड लाइन जारी कर दी है। यानी ऐसे लोग अब 28 दिन बाद भी कोविशील्ड लगवा सकते हैं।

नई दिल्ली. विदेश में पढ़ने वाले या काम करने वाले लोगों की परेशानियों को दूर करने केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार कोविशील्ड को लेकर एक नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत अब ऐसे लोग 28 दिन बाद कभी भी इस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं। अब भी इसका पीरियड 12 से 16 हफ्ते था। हालांकि यह नियम सिर्फ विदेश जाने वालों के लिए है। भारत में रह रहे लोगों को अभी भी 84 दिन इंतजार करना होगा।

CoWIN प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है बदलाव
केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार, इसके लिए जल्द  CoWIN प्लेटफॉर्म पर खास बदलाव किया जा रहा है। ऐसे लोगों को वेबसाइट पर अपने पासपोर्ट का नंबर फीड करना होगा, ताकि उन्हें वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल सके। यह सुविधा 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए 31 अगस्त तक रहेगी।

राज्य सरकारों को भेजे निर्देश 
इस व्यवस्था को लागू कराने केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इमसें कहा गया है कि कोविशील्ड की दूसरी डोज देने के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाए। ये अधिकारी दस्तावेजों की जांच करने के बाद दूसरी डोज की स्वीकृति देंगे।

Tokyo Olympic के लिए क्वालिफाई किए एथलीट्स को मिलेगी चार सप्ताह में ही वैक्सीन की दूसरी डोज
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए भी सरकार ने अपनी गाइड लाइन में बदलाव किया था। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि सभी sports फेडरेशन्स को यह निर्देश दे दिया गया है कि जिनके भी एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, उनको वैक्सीन की दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद ही लगा दी जाए।  

कोवैक्सीन अभी भी 4 हफ्ते के अंदर पर लग रही है
भारत सरकार के एक पैनल ने पिछले महीने ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन कोविशील्ड के दो डोज में अंतर को 12-16 सप्ताह करने की सलाह दी थी। हालांकि, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की दो डोज का अंतर चार सप्ताह ही है। कोविशील्ड की दो डोज के बीच समय बढ़ाने के पीछे कहा गया कि इससे वैक्सीन का प्रभाव बढ़ेगा। गाइड लाइन में इस संबंध में एक केस स्टडी और क्लिनिकल डेटा का जिक्र किया गया।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?