सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्ज्वल रवन्ना को एक और लुकआउट नोटिस जारी, SIT भी जांच को घर पहुंची

Published : May 04, 2024, 02:45 PM ISTUpdated : May 04, 2024, 04:32 PM IST
prajjwal .jpg

सार

अश्लील वीडियो मामले में फंसे कर्नाटक के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे प्रज्ज्वल रवन्ना के खिलाफ एक और लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के बीच प्रज्ज्वल रवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अश्लील वीडियो मामले में चल रही जांच में एसआईटी की विशेष जांच टीम  के बीच शनिवार को कर्नाटक के जेडीएस नेता आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के घर पहुंची। वहीं राज्य के गृह मंत्री ने गंगाधरैया परमेश्वर ने प्रज्ज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया है। 

इससे पहले भी लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि हमने एचडी रवन्ना को भी इसलिए नोटिस जारी किया था क्योंकि वह विदेश जाने की भी योजना बना सकते हैं। इससे पहले एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। अब एक बार फिर फ्रेश लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उनके पास नोटिस का जवाब देने के लिए शाम तक का समय है। 

वीडियो सामने आने के बाद देश छोड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से बलात्कार का आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो सामने आने के बाद से वह लोकसभा चुनाव के बीच देश छोड़कर कहीं बाहर चला गया है। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर मामले में पीड़ितों को हर संभव मदद करने की गुजारिश की है।

राहुल ने पत्र में लिखा है कि 'वे हमारी सहायता और एकजुटता के पात्र हैं क्योंकि वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ते हैं। ऐसे में उनके लिए हर संभव मदद सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है। अपराध के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दिलाई जानी चाहिए। ये जहां कहीं भी जाकर छिपे इन्हें ढूंढकर लाएंगे और सजा दिलाएंगे।

PREV

Recommended Stories

तंबाकू पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी: संसद के इस बड़े फैसले के पीछे असली वजह क्या है?
पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भारत पहुंचते ही दुनिया की सबसे ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट कैसे बन गया?