सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्ज्वल रवन्ना को एक और लुकआउट नोटिस जारी, SIT भी जांच को घर पहुंची

अश्लील वीडियो मामले में फंसे कर्नाटक के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे प्रज्ज्वल रवन्ना के खिलाफ एक और लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। 

Yatish Srivastava | Published : May 4, 2024 9:15 AM IST / Updated: May 04 2024, 04:32 PM IST

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के बीच प्रज्ज्वल रवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अश्लील वीडियो मामले में चल रही जांच में एसआईटी की विशेष जांच टीम  के बीच शनिवार को कर्नाटक के जेडीएस नेता आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के घर पहुंची। वहीं राज्य के गृह मंत्री ने गंगाधरैया परमेश्वर ने प्रज्ज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया है। 

इससे पहले भी लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि हमने एचडी रवन्ना को भी इसलिए नोटिस जारी किया था क्योंकि वह विदेश जाने की भी योजना बना सकते हैं। इससे पहले एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। अब एक बार फिर फ्रेश लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उनके पास नोटिस का जवाब देने के लिए शाम तक का समय है। 

Latest Videos

वीडियो सामने आने के बाद देश छोड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से बलात्कार का आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो सामने आने के बाद से वह लोकसभा चुनाव के बीच देश छोड़कर कहीं बाहर चला गया है। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर मामले में पीड़ितों को हर संभव मदद करने की गुजारिश की है।

राहुल ने पत्र में लिखा है कि 'वे हमारी सहायता और एकजुटता के पात्र हैं क्योंकि वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ते हैं। ऐसे में उनके लिए हर संभव मदद सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है। अपराध के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दिलाई जानी चाहिए। ये जहां कहीं भी जाकर छिपे इन्हें ढूंढकर लाएंगे और सजा दिलाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh