नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) कर दिया है। उद्घाटन कार्यक्रम दो हिस्सों में हो रहा है। पहला हिस्सा सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक चला। उद्घाटन कार्यक्रम का दूसरा चरण दोपहर में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा के बाद सेंगोल प्राप्त किया और उसे लोकसभा कक्ष में स्थापित किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर संसद भवन का उद्घाटन किया।
01:26 PM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अभी अपनी आजादी का 75वां सालगिरह मना रहा है। जब हमारी आजादी के 100 साल होंगे तब तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हमारे पास 25 साल का समय है। लक्ष्य बड़ा है, लेकिन हमें इस चुनौती को स्वीकार करना है। अपने देश को 25 साल में विकसित बनाना है। भारत को गरीबी से मुक्ति मिलेगी तो दूसरे देशों को भी इसकी प्रेरणा मिलेगी।
01:20 PM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने कहा, "9 साल भारत में नव निर्माण और गरीब कल्याण के रहे हैं। मुझे पिछले 9 साल में गरीबों के चार करोड़ घर बनने का संतोष है। जब हम इस भव्य इमारत को देख सिर ऊंचा कर रहे हैं तो मुझे पिछले 9 साल में बने 11 करोड़ शौचालय का संतोष है। पिछले 9 साल में हमने गांवों को जोड़ने के लिए 4 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कों का निर्माण किया है। हमने पानी की एक-एक बुंद बचाने के लिए 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण किया है। हमने देश में तीस हजार से ज्यादा नए पंचायत भवन बनाए हैं।"
01:16 PM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसद के पुराने भवन में सभी के लिए अपने काम पूरा करना मुश्किल हो रहा था। बैठने के जगह की चुनौती थी। इसलिए बीते एक-डेढ़ दशक से इस बात की चर्चा हो रही थी कि नए संसद भवन की जरूरत है। आने वाले समय में सांसदों की संख्या बढ़ेगी। यह समय की मांग थी कि संसद की नई इमारत का निर्माण किया जाए। यह भव्य इमारत आधुनिक सुविधाओं से पुरी तरह लैस है।"
01:13 PM (IST) May 28
पीएम ने कहा, "सैकड़ों साल की गुलामी ने हमसे हमारा गौरव छीन लिया था। एक ऐसा भी समय आया जब हम दूसरे देशों में होने वाले निर्माण देखकर मुग्ध होने लगे। भारत गुलामी की सोच को पीछे छोड़ रहा है। आज भारत प्राचीन काल की उस गौरवशाली धारा को एक बार फिर अपनी तरफ मोड़ रहा है। संसद की यह नई इमारत इस प्रयास का प्रतीक बनी है। नए संसद को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा है।"
01:03 PM (IST) May 28
पीएम बोले "नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है। नए रास्ते बना रहा है। नया जोश है, नया उमंग है, नया सफर है, नई सोच है। आज पूरा विश्व भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रहा है। जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है। संसद का यह नया भवन भारत के विकास से विश्व के विकास का भी आह्वान करेगा।"
12:59 PM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की विकास यात्रा में कुछ पल अमर हो जाते हैं। 28 मई का दिन देश के लिए बड़ा शुभ अवसर है। ये सिर्फ एक भवन नहीं है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प के संदेश देता है।"
12:56 PM (IST) May 28
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपए का सिक्का और डाट टिकट जारी किया।
12:55 PM (IST) May 28
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "संसद के नए भवन के उद्घाटन का यह महान अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेगा। इस अवसर पर यह संदेश भेजते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। नए संसद भवन का उद्घाटन पूरे भारत के लोगों के लिए गौरव का अवसर है। संसद समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रकाश स्तंभ है। बीते 7 दशकों के दौरान हमारी संसद अनेक परिवर्तनकारी प्रयासों की धूरी रही है। संसद ने ऐसे कई बदलाव किए हैं, जिससे करोड़ों लोगों के जीवन को संवारना संभव हुआ है। नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी लोकतांत्रिक यात्रा में एक अहम पड़ाव है।"
12:41 PM (IST) May 28
हरिवंश ने उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि यह गौरवशाली भवन नया इतिहास लिखेगा। नई संसद गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक है। नया संसद भवन लोकतंत्र का पालना है।
12:25 PM (IST) May 28
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया। यह दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह अमृतकाल में प्रेरणा का स्रोत साबित होगा। हरिवंश के भाषण के बाद ‘संसद का नव निर्मित भवन’ और ‘सेंगोल’ नाम की दो लघु फिल्मों को दिखाया गया।
12:10 PM (IST) May 28
नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
10:39 AM (IST) May 28
नई संसद के उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ,"जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और उम्मीद से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल हो। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।"
08:35 AM (IST) May 28
सर्व धर्म प्रार्थना के बाद नरेंद्र मोदी संसद भवन का निर्माण करने वाले लोगों के पास पहुंचे। उन्होंने उनसे बातचीत की। पीएम ने कार्यक्रम में आए संतों को प्रणाम किया। इसके बाद वह पुराने संसद भवन की ओर गए।
08:05 AM (IST) May 28
प्रधानमंत्री ने नई संसद भवन का निर्माण करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी को चादर व प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना शुरू हुई।
07:58 AM (IST) May 28
लोकसभा कक्ष में सेंगोल स्थापित करने के बाद नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्वलित कर नई संसद का उद्घाटन किया। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद उन्होंने शिलाओं पर लगाए गए पर्दे को हटाकर औपचारिक रूप से नई संसद का उद्घाटन किया।
07:53 AM (IST) May 28
नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर प्रमाण की मुद्रा में सेंगोल को पकड़ा हुआ था। लोकसभा कक्ष में पहुंचकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में सेंगोल को स्थापित किया। इस दौरान ओम बिड़ला उनके साथ मौजूद रहे।
07:45 AM (IST) May 28
पूजा के बाद नरेंद्र मोदी ने सेंगोल प्राप्त कर लिया है। इससे पहले उन्होंने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया। सेंगोल लेकर नरेंद्र मोदी ने पूजा स्थल पर मौजूद साधु संतों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह संतों के साथ संसद भवन पहुंचे।
07:35 AM (IST) May 28
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पूजा के लिए नरेंद्र मोदी धोती कुर्ता पहनकर आए हैं। कुर्ता के ऊपर उन्होंने जैकेट पहना है। पूजा शुरू हो गई है। पूजा के लिए नरेंद्र मोदी के साथ ओम बिड़ला भी बैठे हैं।
07:33 AM (IST) May 28
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच गए हैं। उन्होंने गेट पर ही अपनी गाड़ी छोड़ दी और पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
07:12 AM (IST) May 28
संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले VIP पहुंचना शुरू हो गए हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। आजादी के बाद दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को देश में बनी नई संसद मिल रही है।
06:58 AM (IST) May 28
उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन पहुंचे हैं। तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधीनम के 18वें पुजारी ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। स्पीकर की कुर्सी के पास 'सेंगोल' लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कल सभी अधिनामों को सम्मानित किया।
06:55 AM (IST) May 28
दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसा विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को नए संसद भवन की ओर मार्च करने से रोकने के लिए किया गया है। पहलवानों ने कहा था कि वे नई संसद के सामने महिला महापंचायत करेंगे।
06:29 AM (IST) May 28
पीएम नरेंद्र मोदी के संसद भवन आने के बाद पूजा होगी। इसके बाद पीएम सेंगोल प्राप्त करेंगे। समारोह के बाद पीएम सेंगोल की स्थापना करेंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी दीया प्रज्वलित कर पट्टिका का अनावरण करेंगे। वह संसद भवन का निर्माण करने वाले लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद सर्व धर्म सभा होगी।