प्रेगनेंसी स्कैम का चौंकाने वाला खुलासा, लड़के हो जाएं सावधान

Published : Mar 01, 2025, 06:01 PM IST
प्रेगनेंसी स्कैम का चौंकाने वाला खुलासा, लड़के हो जाएं सावधान

सार

लड़की ने बताया कैसे फ्रिज में रखे पेशाब से प्रेगनेंसी किट पॉजिटिव दिखाकर पैसे ऐंठती रही! युवकों के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं।

आजकल ठगी के सैकड़ों तरीके हैं. जब तक ठगे जाने वाले लोग हैं, तब तक ठग भी रहेंगे. तरह-तरह के तरीकों से लोगों को बेवकूफ़ बनाकर पैसे ऐंठने वाले बहुत से लोग हैं. खासकर डिजिटल युग में तो ठगे जाने वालों की एक बड़ी फौज ही है. इन सबके बारे में आपने पहले ही काफी कुछ सुन रखा होगा. लेकिन यहाँ जो बताया जा रहा है, वो साइबर क्राइम नहीं है, डिजिटल अपराध भी नहीं है. बल्कि ये है प्रेगनेंसी स्कैम. जी हाँ, गर्भधारण का धोखा! ये कोई मामूली स्कैम नहीं है. लड़कियों के चक्कर में पड़ गए तो आपकी कहानी खत्म. बैंक अकाउंट ज़ीरो, और आप सड़क पर!

इस बारे में एक इंटरव्यू में एक लड़की ने खुद इसका खुलासा किया है. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. उसने जो बताया, वो कुछ यूँ है, 'मैं एक लड़के से प्यार करती थी. उससे मैं गर्भवती हो गई. उसने मेरा गर्भपात करवा दिया. गर्भवती होने के दौरान मैंने अपना पेशाब जमा करके फ्रिज में रख लिया था. जब भी मुझे पैसों की ज़रूरत होती, मैं प्रेगनेंसी किट लाती और उसमें वो पेशाब डाल देती. तब स्वाभाविक रूप से वो पॉजिटिव दिखाता था. उसे ही मैं अपने बॉयफ्रेंड को दिखाकर पैसे लेती रहती थी!' ये सुनकर इंटरव्यू लेने वाला भी हैरान रह गया.

प्रेगनेंसी किट से गर्भवती होने या न होने की जाँच की जा सकती है, ये बात तो ज़्यादातर लोगों को पता ही होती है. इस किट में पेशाब की बूँद डालने पर एक लाल रेखा आने का मतलब है कि गर्भवती नहीं है, लेकिन अगर गर्भवती है तो दो लाल रेखाएँ आती हैं. ये युवती, गर्भवती होने के दौरान जमा किए गए पेशाब की बूँदों को इस किट में डालकर खुद को गर्भवती बताती रही! ये लड़की कौन है? इस राज़ का खुलासा उसने क्यों किया, ये पता नहीं चला.

लेकिन, इस तरह का स्कैम भी होता है, ये बात युवकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. इसका वीडियो वायरल होते ही युवा कमेंट करने वालों ने हैरानी जताई है. लड़कियों से दूर रहो, कहते दिख रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं इतना बेवकूफ़ नहीं हूँ, अब अगर मेरी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हुई तो डॉक्टर के पास चेकअप करवाऊँगा. फ्रिज में रखे पेशाब से ऐसा करना संभव है क्या, ये सवाल भी कई लोग पूछ रहे हैं. लेकिन एक बात याद रखें, अगर लड़के चादर के नीचे घुसते हैं, तो रंगोली के नीचे घुसने वाली लड़कियां भी हैं.

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट