महाराष्ट्र सरकार का नया आदेश: ऑफिसों में सिर्फ 15% उपस्थिति, शहर बदलने पर 14 दिन का क्वारंटीन

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में पहले से ही कठोर प्रतिबंधों के साथ धारा 144 लागू कर रखा है। बुधवार को और कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए। एक दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकतर मंत्रियों ने लाॅकडाउन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस पर निर्णय लेने को कहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 6:24 PM IST / Updated: Apr 22 2021, 10:58 AM IST

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में पहले से ही कठोर प्रतिबंधों के साथ धारा 144 लागू कर रखा है। बुधवार को और कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए। एक दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकतर मंत्रियों ने लाॅकडाउन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस पर निर्णय लेने को कहा था। 

 

राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेश

ये भी पढ़ें...

बिना ऑक्सीजन टूट जाती सांस, स्ट्रेचर पर मरीज...परिजनों के हाथ में 'जिंदगी', हिला देगा ये वीडियो

कूकर से सीटी निकाल बनाएं भाप लेने का सबसे बढ़िया तरीका, कोरोना में बड़े काम का है ये Video

'बहू को अपनी आंखों के सामने तड़पते देखा', परिजनों ने खोली पोल

क्या भारत ने 700% ऑक्सीजन का निर्यात किया, PIB ने बताया इस वायरल मैसेज का सच?

 

Share this article
click me!