Sidhu Moose Wala मर्डर में पिता का चौंकाने वाला खुलासा, इलेक्शन में 80 लोगों ने 8 बार की थी मारने की कोशिश

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर(Punjabi singer Sidhu Moose Wala) में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सिद़्धू के पिता ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। इसके अनुसार, सिद्धू पर चुनाव के दौरान भी हमला हुआ था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंज विश्नोई का हाथ सामने आ चुका है। उसके गुर्गों ने 29 मई को मानसा जिले में मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 5, 2022 6:26 AM IST

चंडीगढ़. मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर(Punjabi singer Sidhu Moose Wala) में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सिद़्धू के पिता ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। इसके अनुसार, सिद्धू पर चुनाव के दौरान भी हमला हुआ था। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि उसे मारने के लिए 60-80 लोग उसके पीछे पड़े थे। उसे मारने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान कम से कम 8 बार और प्रयास किए गए थे। सरकार(AAP) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सिक्योरिटी वापस ली और उसका प्रचार-प्रसार भी कर दिया।

बता दें कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ मूसेवाला मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हालांकि वे AAP के डॉ. विजय सिंगला से 63,323 मतों के अंतर से हार गए थे। जब मूसेवाला कांग्रेस में आए थे, तब प्रदेश नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें ‘यूथ आइकन’ बताया था। इस मामले को लेकर बीजेपी के नेशनल यूथ सेक्रेट्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक tweet करके AAP सरकार को घेरा। बग्गा ने अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढ को टैग करते हुए लिखा कि आप और आपकी सरकार के हाथ सिद्धू मोसीला के खून से रंगे हुए हैं।

Latest Videos

https://t.co/zcjAVXFmD7

गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा
गिरफ्तार अंकित सिरसा ने पंजाबी गायक पर दो पिस्तौलों से करीब से छह राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय सिरसा मूसेवाला की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र का शूटर था। सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार रात सचिन भिवानी (25) के साथ गिरफ्तार किया था, जो मूसेवाला की हत्या में शामिल चार निशानेबाजों को छुपाने के लिए जिम्मेदार था। पुलिस के अनुसार, दोनों लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह का हिस्सा हैं। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सेरसा गांव निवासी सिरसा पर भी राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य मामलों में नामजद किया गया है। सिरसा मुख्य शूटर प्रियव्रत उर्फ ​​फौजी का करीबी सहयोगी है। प्रियवत को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 19 जून को कच्छ से गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिरसा ने मूसेवाला को कम से कम छह बार गोली मारी। पुलिस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर अप्रैल में सिरसा दो अन्य गोलीबारी की घटनाओं में शामिल था।
पुलिस ने सिरसा में पिस्तौल तानने की तस्वीरें भी बरामद की हैं।

29 मई को अंधाधुंध फायरिंग करके की गई थी हत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंज विश्नोई का हाथ सामने आ चुका है। उसके गुर्गों ने 29 मई को मानसा जिले में मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं। बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी से निकले मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उन पर 40 राउंड से अधिक फायरिंग की गई थी। मूसेवाला के शरीर पर 19 जख्म मिले। 7 बुलेट तो सीधे उनके शरीर में लगी थी। हत्या के एक दिन पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी। हमला के दौरान उनके साथ कोई गनमैन नहीं था। इसी वजह से AAP सरकार पर उंगुलिया उठ रही हैं।

यह भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला पर सबसे नजदीक से गोली चलाने वाला अंकित गिरफ्तार, पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था
'खालिस्तान' की डिमांड को लेकर Sikhs For Justice ने किया 26 जनवरी, 2023 में भारत में एक चौंकाने वाला ऐलान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर