लंदन से आए विदेशी नागरिक समेत 11 संक्रमित मिले, कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल भेजे गए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन का भारत में कोई केस नहीं है। हालांकि, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है और यह तेजी से फैलता है। पॉल ने बताया कि इस म्यूटेशन से मामलों की गंभीरता और मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन का भारत में कोई केस नहीं है। हालांकि, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है और यह तेजी से फैलता है। पॉल ने बताया कि इस म्यूटेशन से मामलों की गंभीरता और मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, लंदन से भारत आए विदेशी नागरिक समेत 11 लोग संक्रमित मिले हैं। इन लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। 

क्या नए स्ट्रेन का वैक्सीन पर पड़ेगा असर?
डॉ. वीके पॉल ने कहा, कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता की बात नहीं है। ना ही दहशत में आने की कोई जरूरत है। अभी के लिए हमें सतर्क रहना है। वहीं, वैक्सीन पर असर के सवाल पर उन्होंने कहा, हमारे देश और विदेशों में बन रही वैक्सीन की क्षमता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 

Latest Videos

देश में लगातार घट रहे एक्टिव केस 
जहां एक ओर देश में कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, देश में एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश भूषण ने कहा, देश में  साढ़े 5 महीनों बाद 3 लाख से कम एक्टिव केस हुए हैं। अब कुल केसों के सिर्फ 3% ही एक्टिव केस हैं।  पिछले 7 हफ्तों से कोरोना के औसत मामलों में कमी आई है। भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 हजार से कम एक्टिव केस बचे हैं।

रिकवरी रेट 95%  से ज्यादा
देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 75 हजार 422 केस आ चुके हैं। इनमें से 96.35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.46 लाख की मौत हो चुकी है। यानी अब तक भारत में 95% मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2.9 लाख एक्टिव केस हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath