
लखनऊ. यूपी. लखीमपुर खीरी में रविवार को कार के नीचे आने से किसानों सहित 9 लोगों की मौत के बाद राजनीति गहरा गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) वाड्रा देर रात लखनऊ पहुंचीं। वे लखीमपुर खीरी जाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें सीतापुर के हरगांव के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल एसी अरुण कुमार ने इस घटना में पहले 8 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। तनाव के चलते अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई। कई बड़े अफसर लखीमपुर कैंप करने पहुंचे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला शाहजहांपुर जिले में खुटार पहुंचा। यह लखीमपुर खीरी से करीब दूरी 60 किलोमीटर दूर है, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
योगी ने कहा- दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताया। सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
मंत्री ने लगाया किसानों पर हिंसा का आरोप
इधर,केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसानों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा-किसानों ने गाड़ियों को सड़क से नीचे खाई में धक्का दिया। उन्होंने गाड़ियों में आग लगाई, तोड़फोड़ की। मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं(कार्यक्रम स्थल) था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा वहां(घटनास्थल पर) होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते। हमारे कार्यकर्ताओं की दु:खद मृत्यु हुई है। हमारे तीन कार्यकर्ता और ड्राइवर मारा गया है। हम इसके खिलाफ एफआईआर कराएंगे, इसमें शामिल सभी लोगों पर धारा 302 का केस लगाया जाएगा।
अजय मिश्रा ने आरोपों को गलत बताया
इस बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने कहा कि वे कार्यक्रम के अंत तक सुबह नौ बजे से बनवारीपुर में थे। उन पर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। वे इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। रास्ते में कुछ बदमाशों ने पथराव किया और कारों में आग लगा दी। हमारे तीन-चार कार्यकर्ताओं को पीटा गया।
पूरे लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू
इस बीच पूरे लखीमपुर खीरी जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लखीमपुर दौरा कैंसिल कर दिया है, क्योंकि पुलिस ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस ने आंदोलनकारियों के लखीमपुर खीरी तक जाने से रोकने सड़क पर ट्रक खड़े कर दिए हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मीडिया को भी जाने से रोका जा रहा है।
यह है पूरा घटनाक्रम
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के दौरे पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्हें रिसीव करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा और किसानों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें कई किसानों को रौंद दिया गया। इसी बीच बीजेपी नेता और किसानों के बीच झड़प होने लगी। वहीं इसके बाद गुस्सा किसानों ने सांसद के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी और एक अन्य कार में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें
यूपी में बड़ा हादसा: मंत्री के काफिले में 6 किसानों की मौत, हंगामे के बाद आगे के हवाले की गाड़ियां...
भबानीपुर में हार के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मैं इस खेल की मैन ऑफ दी मैच, मैं ममता के खिलाफ लड़ी थी
कपिल सिब्बल के बयान पर खड़गे का पलटवार: कहा- कांग्रेस में कई बार विभाजन हुआ, सोनिया हमारी पार्टी की अध्यक्ष
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.