पांच दिवसीय यात्रा पर विशाखापट्टनम पहुंचा बांग्लादेश नौसेना का जहाज, मनाएगा 1971 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ

Published : Oct 03, 2021, 09:38 PM IST
पांच दिवसीय यात्रा पर विशाखापट्टनम पहुंचा बांग्लादेश नौसेना का जहाज, मनाएगा 1971 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ

सार

बीएनएस सोमुद्र अविजान के अधिकारियों और चालक दल का ईएनसी और पूर्वी बेड़े के प्रतिनिधियों द्वारा नौसेना बैंड के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया।

नई दिल्ली. बांग्लादेश नौसेना का जहाज (बीएनएस) सोमुद्र अविजन 3 अक्टूबर 2021 को पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की पांच दिवसीय यात्रा पर विशाखापट्टनम पहुंचा। बांग्लादेश नौसेना की यह यात्रा बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ, जिसके कारण बांग्लादेश को मुक्ति मिली, को एक साथ मनाने के लिए है।

इसे भी पढ़ें- त्योहारी सीजन पर पीएम मोदी की अपील, कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए खरीदें ये चीज

बीएनएस सोमुद्र अविजान के अधिकारियों और चालक दल का ईएनसी और पूर्वी बेड़े के प्रतिनिधियों द्वारा नौसेना बैंड के साथ पारंपरिक स्वागत किया गया। दोनों नौसेनाओं के बीच पेशेवर बातचीत, क्रॉस डेक विज़िट, आईएनएस विश्वकर्मा और आईएनएस देगा की यात्रा समेत गतिविधियों की एक श्रृंखला निर्धारित की गई है। इसके अलावा बांग्लादेश नौसेना पर विशेष वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग और 1971 के युद्ध के पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत इस यात्रा का मुख्य आकर्षण होगी।

इसे भी पढ़ें- कपिल सिब्बल के बयान पर खड़गे का पलटवार: कहा- कांग्रेस में कई बार विभाजन हुआ, सोनिया हमारी पार्टी की अध्यक्ष

शीर्ष स्तर पर बांग्लादेश के उच्चायुक्त, महामहिम मुहम्मद इमरान के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिनके साथ बांग्लादेश के रेजिडेंट डिफेंस अटैश बांग्लादेश और बीएनएस सोमुद्र अविजान के कमांडिंग ऑफिसर भी होंगे, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एबी सिंह, एवीएसएम, वीएसएम एवं रीयर एडमिरल तरुण सोबती, वीएसएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट से आधिकारिक तौर पर बातचीत करेंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?