सार
गांधी जयंती के अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स, लद्दाख द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए खादी से बने दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया था।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के सम्मान में लद्दाख के लेह, में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज (225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा) के अनावरण के खादी ग्रामोद्योग आयोग के प्रयासों की सराहना की है।
इसे भी पढे़ं- भबानीपुर में हार के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मैं इस खेल की मैन ऑफ दी मैच, मैं ममता के खिलाफ लड़ी थी
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हु एकहा- “यह आदरणीय बापू के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि है, जिनकी खादी में गहरी रुचि को व्यापक रूप से जाना जाता है। इस त्योहारी सीजन में खादी और हथकरघा उत्पादों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने पर विचार करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को मजबूती दें।”
गांधी जयंती के अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स, लद्दाख द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए खादी से बने दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया था।
49 दिन में पूरा हुआ तिरंगा
यह राष्ट्रीय ध्वज खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा झंडा है। इस झंडे की लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 150 फीट और वजन 1400 किलोग्राम है। झंडा 37,500 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है। इस ध्वज को तैयार करने में 49 दिन लगे थे।