पायलट नमांश सयाल-पैराशूट और संघर्ष...Tejas Jet Crash का एकदम नया वीडियो

Published : Nov 22, 2025, 03:40 PM IST
पायलट नमांश सयाल-पैराशूट और संघर्ष...Tejas Jet Crash का एकदम नया वीडियो

सार

दुबई एयरशो 2025 में तेजस क्रैश का नया वीडियो सामने आया है। इसमें पायलट नमांश सयाल आखिरी पलों में पैराशूट से निकलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन कम ऊंचाई के कारण असफल रहे। यह तेजस विमान से जुड़ी पहली घातक दुर्घटना है।

नई दिल्ली: दुबई एयरशो 2025 में क्रैश हुए तेजस फाइटर जेट का एक बहुत ही साफ वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पायलट ने आखिरी पलों में क्या करने की कोशिश की थी। WL Aviation Videos ने इस क्लिप को यूट्यूब पर पोस्ट किया है। इस वीडियो से पता चला है कि पायलट नमांश सयाल ने बिल्कुल आखिरी पलों में पैराशूट के जरिए विमान से बाहर निकलने की कोशिश की थी। लेकिन, जब जेट जमीन से टकराया, तो उनके पास न तो समय बचा था और न ही वे काफी ऊंचाई पर थे।

दुबई एयरशो के दौरान, कम ऊंचाई पर हवाई करतब करते समय यह विमान जमीन से टकराकर क्रैश हो गया था। जमीन से टकराते ही आग का एक बड़ा गोला बन गया। कई वीडियो में क्रैश वाली जगह से भारी मात्रा में काला धुआं उठता हुआ दिखा था। इस घटना में IAF पायलट, हिमाचल प्रदेश के विंग कमांडर नमांश सयाल की मौत हो गई थी।

जेट क्रैश के आखिरी पल

नए वीडियो में जेट के क्रैश होने के आखिरी पलों की तस्वीरें कैद हुई हैं। इस वीडियो क्लिप में 49-52 सेकंड के टाइमस्टैम्प पर, यानी जेट के जमीन से टकराकर आग का गोला बनने से कुछ मिलीसेकंड पहले, एक पैराशूट जैसी चीज दिखाई देती है। यह वीडियो में भी रिकॉर्ड हुआ है। इसके मुताबिक, पायलट ने फाइटर जेट से बाहर निकलने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसी संभावना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पायलट ने विमान को बचाने और उस पर फिर से कंट्रोल पाने की कोशिश की थी, जिसका सेफ्टी रिकॉर्ड लगभग बेदाग रहा है।

यह भारत के पहले स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस से जुड़ी पहली मौत है, और 10 साल की सर्विस में यह दूसरी बार क्रैश हुआ है। लेकिन, यह पहली बार है जब किसी पायलट की मौत हुई है। पिछले साल मार्च में जैसलमेर के पास एक तेजस विमान क्रैश हो गया था। हालांकि, उस समय पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर