नए साल का धमाकेदार आगाज़! देश-दुनिया में कैसे मना जश्न? देखें टॉप फोटोज

Published : Dec 31, 2024, 11:59 PM IST
New year celebration

सार

देश-दुनिया में नए साल 2025 का धमाकेदार स्वागत हुआ। मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक, हर जगह जश्न का माहौल रहा। लोगों ने आतिशबाजी, पार्टियों और प्रार्थनाओं के साथ नए साल का आगाज़ किया।

New Year 2025 celebration: देश-दुनिया के कोने-कोने में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। भारत के पहले ही दुनिया के कई देशों मलेशिया,सिंगापुर, न्यूजीलैंड सहित कई देशों में नए साल का आगाज पहले ही हो गया। पूरी दुनिया ने नए साल 2024 का स्वागत जोश और उत्साह के साथ किया। जापान के बौद्ध मंदिरों में 108 घंटियों को बजाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया गया तो आस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर पर लाखों लोग पारंपरिक आतिशबाजी देखने और सेलिब्रेट करने पहुंचे थे।

देश में मेट्रो शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक, हर जगह उत्सव का माहौल देखने को मिला। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल जैसे शहरों में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया। सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स से लेकर हर ओर हैप्पी न्यू ईयर की धूम रही। तमाम शहरों में होटल्स, रिसॉर्ट्स या पार्कों में थीम पार्टियों का आयोजन किया गया।

 

 

लोगों ने अपने घरों में भी परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी की। छोटे कस्बों और गांवों में मंदिरों और गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थनाएं और भजन-कीर्तन हुए। युवाओं ने पब और रेस्तरां में नए साल का स्वागत किया तो बुजुर्गों ने घर पर रहकर सादगी से जश्न मनाया।

दिल्ली प्रमुख जगहों से लगायत, अपार्टमेंट्स, आरडब्लयूए, सोसाइटीज, होटल्स में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। जगह-जगह लाइव म्यूजिक, लाइट शो और डांस परफॉर्मेंस के बीच लोग जश्न में डूबे रहे। रात भर पार्टियों और जश्न मनाया जाता रहा। मुंबई के मरीन ड्राइव पर खचाखच भीड़ के बीच सेलिब्रेशन का अद्भुत नजारा देखने लायक था। गोवा में हर साल की तरह इस बार भी बीच पार्टियों का खास क्रेज चरम पर था।

नए साल के मौके पर लोगों ने हिल स्टेशनों और जंगल सफारी जैसे स्थलों पर सेलिब्रेट किया। मनाली, शिमला, औली और राजस्थान के रेगिस्तानों में पर्यटकों का खासा जमावड़ा देखा गया।

यह भी पढ़ें:

अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स का अनोखा जश्न, 16 बार सूर्याेदय से नए साल का स्वागत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Silver Price Today: चांदी ने अचानक बदली चाल! ₹3,222 प्रति 10 ग्राम पहुंचा रेट,क्या और महंगी होगी?
नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति? बैंक बैलेंस से पॉलिटिकल बैकग्राउंड तक जानें सबकुछ