नए साल का जश्न पड़ा भारी, अहमदाबाद में शराब पीने और रखने वाले 400 लोग धरे गए

Published : Jan 01, 2020, 04:36 PM IST
नए साल का जश्न पड़ा भारी, अहमदाबाद में शराब पीने और रखने वाले 400 लोग धरे गए

सार

पुलिस उपायुक्त (नियंत्रण) विजय पटेल ने कहा, "बीती रात लगभग 368 लोग शराब पीने जबकि 41 अन्य लोगों को शराब मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया।"  

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीने व शराब रखने वाले 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गुजरात में शराब बनाना, बेचना और पीना प्रतिबंधित है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी संख्या में लोग शहर के मध्यरात्रि में नए साल का स्वागत करने के लिये साबरमती तट और अन्य महत्वूर्ण स्थानों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस दौरान इलाके में किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। हालांकि सरदारनगर, बापुनगर और मेघानीनगर इलाकों समेत कई स्थानों पर नव वर्ष के दौरान कई लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। कई लोगों के पास से शराब बरामद हुई, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (नियंत्रण) विजय पटेल ने कहा, "बीती रात लगभग 368 लोग शराब पीने जबकि 41 अन्य लोगों को शराब मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया।"

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

G Ram G Bill : 'नया रोजगार बिल गरीबों पर वार' संसद की सीढ़ियों पर 12 घंटे का धरना
Bangladesh Violence: हिंसक विरोध के बावजूद भारत ने फिर खोला ढाका वीज़ा सेंटर, क्यों?