Pahalgam Terror Attack की सबसे रुला देने वाली तस्वीर, शहीद पति के शव के पास बैठी पत्नी

Published : Apr 23, 2025, 08:20 AM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 09:24 AM IST
16 अप्रैल को विनय नरवाल और हिमांशी की शादी हुई थी।

सार

16 अप्रैल को विनय नरवाल और हिमांशी की शादी हुई थी। 19 अप्रैल को रिसेप्शन था। शादी की छुट्टी पर थे। हनीमून मनाने के लिए विनय पिछले दिन ही हिमांशी के साथ कश्मीर पहुंचे थे।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। हमले की बर्बरता को दर्शाती एक तस्वीर, जिसमें एक युवती अपने पति के शव के पास बैठी है, खबरों में छाई रही। ये तस्वीर कोच्चि में तैनात नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की है। कोच्चि में तैनात हरियाणा के रहने वाले 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल इस हमले में शहीद हो गए।
 
हनीमून मनाने विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ कश्मीर आए थे। 16 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन। शादी की छुट्टी पर थे। हनीमून के लिए विनय पिछले दिन ही हिमांशी के साथ कश्मीर पहुंचे थे। शादी के छठे दिन ही हुए इस हमले ने हिमांशी की खुशियों को छीन लिया। आतंकियों ने हिमांशी के सामने ही विनय को मार डाला।

दो साल पहले विनय नौसेना में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग कोच्चि में थी। नौकरी मिलने के बाद ही उन्होंने शादी का फैसला किया और 16 अप्रैल को हिमांशी से शादी की। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का कहना है कि विनय बहुत ही ऊर्जावान युवक थे। नई ज़िंदगी शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद हुए इस हादसे से परिवार और आस-पड़ोस के लोग सदमे में हैं।

इस हमले में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। 10 से ज्यादा घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमले में केरल के रहने वाले रामचंद्रन की भी मौत हो गई। उनका शव आज उनके घर भेजा जाएगा। मृतकों में एक नेपाल का नागरिक और UAE की नागरिकता वाला एक भारतीय भी शामिल है। सभी शवों को श्रीनगर लाया गया है। पोस्टमार्टम श्रीनगर में ही होगा। शवों को परिजनों को सौंपने में 2 दिन तक का समय लग सकता है।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दो दिवसीय सऊदी अरब दौरा छोटा कर दिल्ली लौट आए हैं। वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुला सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी भारत लौट आई हैं। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वे आज पहलगाम जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल