लाइव डिबेट में गलत व्यक्ति का नाम लेकर चिल्लाते रहे न्यूज एंकर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #McAdams

McAdams Trending in india :  दो मिनट की इस वीडियो क्लिप में यूक्रेन संकट के बारे में बहस हो रही है। इस बहस में टाइम्स नाउ के न्यूज एंकर शिवशंकर पैनलिस्टों से बात कर रहे थे। अचानक वह 'डैनियल मैकएडम्स' का नाम लेकर गरम होने लगे। तेज आवाजों में वह बार-बार मैकएडम्स का नाम लेकर उन पर चिल्लाते रहे और दूसरी तरफ से नाहायलो बोलते रहे। शिवशिंकर नाहालयो को मैकएडम्स समझकर उन्हें भारत को दोष देने के बजाय यूक्रेन में अपने लोगों के साथ लड़ने के लिए कहते रहे। 

ट्रेंडिंग डेस्क। भारत में लाइव टीवी डिबेट्स में अक्सर एंकर और पैनलिस्ट के बीच जोरदार बहस होती है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia ukraine war) की एक जोरदार डिबेट (Tv Debate) में हुई एक चूक लोगों को खूब हंसा रही है। टाइम्स नाऊ चैनल पर हुई इस डिबेट में रॉन पॉल इंस्टीट्यूट के हेड डेनियल मैकएडम्स और कीव पोस्ट के चीफ एडिटर बोर्डेन नाहायलो शामिल थे, लेकिन गलती से दोनों के नाम बदल गए। स्क्रीन पर नाहायलो की जगह मैकएडम्स का नाम आ रहा था और इसी गलतफहमी की वजह से एंकर मेकएडम्स की जगह नाहायलो पर गर्म हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ तो लोग अलग-अलग तरह से मजे ले रहे हैं।  

यूक्रेन संकट को लेकर हो रही थी बहस
दो मिनट की इस वीडियो क्लिप में यूक्रेन संकट के बारे में बहस हो रही है। इस बहस में टाइम्स नाउ के न्यूज एंकर शिवशंकर पैनलिस्टों से बात कर रहे थे। अचानक वह 'डैनियल मैकएडम्स' का नाम लेकर गरम होने लगे। तेज आवाजों में वह बार-बार मैकएडम्स का नाम लेकर उन पर चिल्लाते रहे और दूसरी तरफ से नाहायलो बोलते रहे। शिवशिंकर नाहालयो को मैकएडम्स समझकर उन्हें भारत को दोष देने के बजाय यूक्रेन में अपने लोगों के साथ लड़ने के लिए कहते रहे। शिवशंकर ने मैकएडम्स को एक के बार एक कई तरह से घेरा। उन्हें चर्चा से जाने तक को कहा। कहा कि वे यहां लेक्चर नहीं दें। लेकिन एंकर को अहसास नहीं था कि वे गलत आदमी को गलत मुद्दे में घसीट रहे हैं।  

Latest Videos

 

यह भी पढ़ें Russia Ukraine Conflict: युद्ध के एक ये भी नायक, इन्हें धमाकों से डर नहीं लगता साहब; भूख से लगता है

आखिर कीव पोस्ट के संपादक ने लगाई फटकार 
इस बीच कीव पोस्ट के संपादक हैं, मैकएडम्स ने कई बार शिवशंकर को बताने की कोशिश भी की, लेकिन एंकर ने उनकी एक नहीं सुनी। आखिरकार मैकएडम्स ने कहा - अभी तो मैंने कुछ कहा भी नहीं, आप मुझ पर मेरा नाम लेकर क्यों चिल्ला रहे हैं। मैकएडम्स ने चिल्लाते हुए कहा- मैं हूं मैकएडम्स। इसके बाद एंकर को गलती का अहसास हुआ। आखिकार शिवशंकर रुक गए और गलतफहमी के लिए माफी मांगी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा गया। इसमें लोग न्यूज एंकर को ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही तमाम मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।  

यह भी पढ़ें न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग ने बढ़ाया Chernobyl से बड़ा खतरा,ज़ेलेंस्की बोले-युद्ध रुके, भारतीय छात्र जख्मी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi