लाइव डिबेट में गलत व्यक्ति का नाम लेकर चिल्लाते रहे न्यूज एंकर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #McAdams

Published : Mar 04, 2022, 12:15 PM ISTUpdated : Mar 04, 2022, 12:16 PM IST
लाइव डिबेट में गलत व्यक्ति का नाम लेकर चिल्लाते रहे न्यूज एंकर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #McAdams

सार

McAdams Trending in india :  दो मिनट की इस वीडियो क्लिप में यूक्रेन संकट के बारे में बहस हो रही है। इस बहस में टाइम्स नाउ के न्यूज एंकर शिवशंकर पैनलिस्टों से बात कर रहे थे। अचानक वह 'डैनियल मैकएडम्स' का नाम लेकर गरम होने लगे। तेज आवाजों में वह बार-बार मैकएडम्स का नाम लेकर उन पर चिल्लाते रहे और दूसरी तरफ से नाहायलो बोलते रहे। शिवशिंकर नाहालयो को मैकएडम्स समझकर उन्हें भारत को दोष देने के बजाय यूक्रेन में अपने लोगों के साथ लड़ने के लिए कहते रहे। 

ट्रेंडिंग डेस्क। भारत में लाइव टीवी डिबेट्स में अक्सर एंकर और पैनलिस्ट के बीच जोरदार बहस होती है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia ukraine war) की एक जोरदार डिबेट (Tv Debate) में हुई एक चूक लोगों को खूब हंसा रही है। टाइम्स नाऊ चैनल पर हुई इस डिबेट में रॉन पॉल इंस्टीट्यूट के हेड डेनियल मैकएडम्स और कीव पोस्ट के चीफ एडिटर बोर्डेन नाहायलो शामिल थे, लेकिन गलती से दोनों के नाम बदल गए। स्क्रीन पर नाहायलो की जगह मैकएडम्स का नाम आ रहा था और इसी गलतफहमी की वजह से एंकर मेकएडम्स की जगह नाहायलो पर गर्म हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ तो लोग अलग-अलग तरह से मजे ले रहे हैं।  

यूक्रेन संकट को लेकर हो रही थी बहस
दो मिनट की इस वीडियो क्लिप में यूक्रेन संकट के बारे में बहस हो रही है। इस बहस में टाइम्स नाउ के न्यूज एंकर शिवशंकर पैनलिस्टों से बात कर रहे थे। अचानक वह 'डैनियल मैकएडम्स' का नाम लेकर गरम होने लगे। तेज आवाजों में वह बार-बार मैकएडम्स का नाम लेकर उन पर चिल्लाते रहे और दूसरी तरफ से नाहायलो बोलते रहे। शिवशिंकर नाहालयो को मैकएडम्स समझकर उन्हें भारत को दोष देने के बजाय यूक्रेन में अपने लोगों के साथ लड़ने के लिए कहते रहे। शिवशंकर ने मैकएडम्स को एक के बार एक कई तरह से घेरा। उन्हें चर्चा से जाने तक को कहा। कहा कि वे यहां लेक्चर नहीं दें। लेकिन एंकर को अहसास नहीं था कि वे गलत आदमी को गलत मुद्दे में घसीट रहे हैं।  

 

यह भी पढ़ें Russia Ukraine Conflict: युद्ध के एक ये भी नायक, इन्हें धमाकों से डर नहीं लगता साहब; भूख से लगता है

आखिर कीव पोस्ट के संपादक ने लगाई फटकार 
इस बीच कीव पोस्ट के संपादक हैं, मैकएडम्स ने कई बार शिवशंकर को बताने की कोशिश भी की, लेकिन एंकर ने उनकी एक नहीं सुनी। आखिरकार मैकएडम्स ने कहा - अभी तो मैंने कुछ कहा भी नहीं, आप मुझ पर मेरा नाम लेकर क्यों चिल्ला रहे हैं। मैकएडम्स ने चिल्लाते हुए कहा- मैं हूं मैकएडम्स। इसके बाद एंकर को गलती का अहसास हुआ। आखिकार शिवशंकर रुक गए और गलतफहमी के लिए माफी मांगी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा गया। इसमें लोग न्यूज एंकर को ट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही तमाम मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।  

यह भी पढ़ें न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग ने बढ़ाया Chernobyl से बड़ा खतरा,ज़ेलेंस्की बोले-युद्ध रुके, भारतीय छात्र जख्मी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा