Oxygen का News मीटर: इटली ने भेजे ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट-वेंटीलेटर तो अमेरिका ने 1.25 लाख रेमडेसिविर

भारत में कोरोना और ऑक्सीजन संकट के बीच भारतीय वायुसेना ने जर्मनी और ब्रिटेन से क्रायोजेनिक कंटेनर्स को एयरलिफ्ट किया। भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से जर्मनी से हिंडन एयरबेस पर चार क्रायोजेनिक कंटेनर्स लाए गए। इसके अलावा 450 ऑक्सीजन सिलेंडर्स को तमिलनाडु के चेन्नई एयरबेस तक लाया गया। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना और ऑक्सीजन संकट के बीच भारतीय वायुसेना ने जर्मनी और ब्रिटेन से क्रायोजेनिक कंटेनर्स को एयरलिफ्ट किया। भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से जर्मनी से हिंडन एयरबेस पर चार क्रायोजेनिक कंटेनर्स लाए गए। इसके अलावा 450 ऑक्सीजन सिलेंडर्स को तमिलनाडु के चेन्नई एयरबेस तक लाया गया। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। रविवार को एक बार फिर 3.69 लाख से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आए। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश भर में ऑक्सीजन संकट है। इसे दूर करने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। वायुसेना भी लगातार अन्य देशों से ऑक्सीजन टैंकर्स को एयरलिफ्ट कर रही है। 

Latest Videos

भारतीय एयरफोर्स के मुताबिक, इसके अलावा C-17 ने दो क्रायोजेनिक कंटेनर्स को चंडीगढ़ से भुवनेश्वर और दो को जोधपुर से जामनगर पहुंचाया। दो टैंकर्स को हिंडन से रांची भेजा गया। दो को इंदौर से जामनगर और दो को हिंडन से भुवनेश्वर। 

इटली ने भेजे ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट, वेंटीलेटर

भारत की मदद करते हुए ईयू पार्टनर इटली ने 20 वेंटीलेटर और एक ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट भेजा है। सोमवार को यह कनसाइनमेंट यहां पहुंचा। 

अमेरिका ने भेजा 1.25 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन

यूएसए से भारत को मदद की 4th खेप पहुंच चुकी है। अमेरिका ने भारत को 1.25 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजे हैं। 

सिंगापुर से और कंटेनर एयरलिफ्ट करेगी वायुसेना
गृह मत्रालय ने बताया कि वायुसेना C-17 एयरक्राफ्ट से सिंगापुर से और ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। ये कंटेनर देश में बढ़ती ऑक्सीजन की डिमांड को पूरा करने में मददगार साबित होंगे। इससे पहले वायुसेना अभी तक 4म7 कंटेनर एयरलिफ्ट कर चुकी है। इनकी कुल क्षमता 830 मीट्रिक टन है। 

डीआरडीओ ने तेलंगाना में सौंपे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर
उधर, डीआरडीओ ने केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी की मौजूदगी में रविवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में गांधी हॉस्पिटल में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे। इन सिलेंडर्स की कैपिसिटी 46.7 लीटर है।
 
देश में क्या है कोरोना की स्थिति? 
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक भारत में 1,99,25,604 लोग संक्रमित हो चुके हैं।। वहीं, 3,417 लोगों ने पिछले 24 घंटे में अपनी जान गंवाई है। अब तक 2,18,959 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में अभी 34,13,642 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025