जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा Kakapora) इलाके में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जाता है कि यहां तीन आतंकी छुपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने तीनों को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन ने इलाके को घेर रखा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा यहां 200 आतंकी सक्रिय हैं।
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ हो गई। शुक्रवार को पुलवामा जिले के काकापोरा में पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में यह मुठभेड़ हुई। बताया जाता है कि इस इलाके में तीन आतंकी छुपे हुए थे। उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया। एनकाउंटर में तीनों आतंकी मारे गए।। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। साथ ही लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया। इस बीच आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों को मार दिया गया है। पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं।
अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि काकापोरा के समबोरा गांव में आतंकी मौजूद हैं। खुफिया जानकारी के बाद जब सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय हैं। वहीं, एलओसी पार पीओके में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर भी 250 आतंकी सक्रिय हैं। आने वाले समय में अमरनाथ यात्रा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।
गुरुवार को बीजेपी नेता के घर पर हुआ था हमला
गुरुवार सुबह श्रीनगर में बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक संतरी घायल हो गया था। इससे पहले बारामुला जिले के सोपोर नगरपालिका पर हमला हुआ था। इसमें एक पार्षद की मौत हो गई थी। इस घटना में तीन की मौत हुई।
(तस्वीर बीजेपी नेता के घर पर हुए आतंकी हमले के बाद की है)