COVID 19: गुजरात में नवजात जुड़वां पॉजिटिव निकले, 84% केस 8 राज्यों से, एक दिन में लगीं 36 लाख वैक्सीन

Published : Apr 02, 2021, 07:44 AM ISTUpdated : Apr 02, 2021, 02:58 PM IST
COVID 19: गुजरात में नवजात जुड़वां पॉजिटिव निकले, 84% केस 8 राज्यों से, एक दिन में लगीं 36 लाख वैक्सीन

सार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को हाईअलर्ट पर डाल दिया है। गुजरात में 15 दिन के नवजात पॉजिटिव निकलने का मामला सामने आया है। उन्हें वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश के 8 राज्यों से 84 प्रतिशत से अधिक केस निकल रहे हैं। हालांकि इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ गई है। गुरुवार को अकेले एक दिन में 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गईं। अब 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने स्थिति खराब कर दी है। देश में अब तक 12.2 मिलियन केस आ चुके हैं। इनमें से 11.5 मिलियन रिकवर हो चुके हैं, लेकिन इनमें से 1 लाख 63 हजार लोगों की मौत हो गई। इस बीच गुजरात में 15 दिन के जुड़वां बच्चे पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें डायरिया और डिहाइड्रेशन की तकलीफ के चलते वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भती कराया गया है। हालांकि इनकी हालत अब ठीक है, लेकिन अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया। देश में गुरुवार को 81,398 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। गुरुवार को 50,384 मरीज ठीक हुए और 468 लोगों की मौत हुई। मतलब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में एक ही दिन में 30,543 की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा रहा। तब 81,785 केस आए थे। मौत का आंकड़ा भी 450 के पार रहा। इससे एक दिन पहले 458 लोगों ने दम तोड़ा था।

गुरुवार से 45 साल की ऊपर के ऊपर के सभी को वैक्सीन
देशभर में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गई। केंद्र ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा है कि अप्रैल महीने में सभी दिन टीकाकरण किया जाए। यानी अवकाश के दिन भी टीकाकरण होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को 36,71,242 वैक्सीनेशन किया गया। देश में कुल 6,87,89,138 वैक्सीनेशन किया जा चुका है। 

8 राज्यों में सबसे अधिक मामले
गुरुवार को देशभर में 72,330 नए केस सामने आए। इनमें 459 मौतें हो गईं। कोरोना वायरस के कुल केस का 84.61 प्रतिशत 8 राज्यों से आ रहा है। ये हैं-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र। कोरोना के रफ्तार को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों की हाईप्रोफाइल मीटिंग बुलाई। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-जिस गति से कोरोना बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए हमें संयम बरतने की आवश्यकता है। हमने रतलाम, खरगोन, बैतूल, और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी हैं। जहां संक्रमण ज़्यादा है, वहां कोरोना रोकने के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, उस पर हम ध्यान दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे।

यह भी जानें

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।
    पुणे में कल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 3 अप्रैल से अगले शुक्रवार तक यही नियम लागू होगा। इस दौरान सभी बार, होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, थियेटर, पब्लिक प्लेस को 7 दिन के लिए बंद किया गया है। सिर्फ होम डिलीवरी की होगी।
  • मप्र में कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर रतलाम में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। यहां दवाई और मेडिकल की सुविधा के अलावा सभी संस्थान बंद रखे जाएंगे। 
  • मप्र के 13 शहरों में संडे लॉकडाउन लागू है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर के साथ छिंदवाड़ा जिले का सौंसर शामिल है। इस बुधवार को पूरे रीवा जिले में संडे लॉकडाउन लगाया गया था।
  • मप्र परिवहन मंत्री गोविंद सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
  • यूपी: 3 न्यायिक अधिकारी कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के सभी कोर्ट 3 अप्रैल तक बंद।
  • बिहार में कोरोना के 488 नए केस, राजधानी पटना में मिले 174 संक्रमित।
  • मुंबईः रणबीर कपूर के बाद फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट भी कोरोना संक्रमित।
  • झारखंडः 1 से 8वीं तक के छात्र बगैर परीक्षा अगली कक्षा में होंगे प्रमोट, आदेश जारी।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अब चार अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
    पंजाब में स्कूल और कॉलेज अगले सात दिनों तक और बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जांच और कोरोना वायरस टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है।
  • मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
  • गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्लासेज लेने के आदेश दिए हैं।
  • तमिलनाडु सरकार सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है।
  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो स्कूलों के 50 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए। इनमें पांचवीं के 36 छात्र शामिल हैं। लिहाजा एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
  • दिल्ली में 8वीं तक के स्कूल बंद।

टॉप-5 कोरोना संक्रमित प्रदेश

  • महाराष्ट्र में अब तक 2.81M केस आ चुके हैं। इनमें 2.4 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 54.649 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • केरल में 1.12M केस आ चुके हैं। इनमें 1.09M रिकवर हो चुक हैं, जबकि 4,621 की मौत हो चुकी है।
  • कर्नाटक में 997K आ चुके हैं। इनमें 956K हजार रिकवर हो चुके हैं, जबकि 12,567 की मौत हो चुकी है।
  • आंध्र प्रदेश में 902K केस आ चुके हैं। इनमें 887K रिकवर हो चुके हैं, जबकि 7,217 की मौत हो चुकी है।
  • तमिलनाडु में 887K केस आ चुके हैं। इनमें 858K रिकवर हो चुके हैं, जबकि 12,719 की मौत हो चुकी है।

(यह तस्वीर मुंबई के चेंबूर वाशी नाका म्हाडा कॉलोनी की है। यहां एक खुले बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड निर्देशों का उल्लंघन देखा गया।)

 

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली