तमिलनाडु में भाजपा का प्रचार कर पाएंगे या नहीं मिथुन दा, अभी फैसला होल्ड पर

7 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवती के तमिलनाडु में स्टार प्रचारक के तौर पर जाने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 6:54 AM IST


चेन्नई, तमिलनाडु. वामपंथ के रास्ते तृणमूल कांग्रेस से होते हुए भाजपा में पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती क्या तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने जा पाएंगे? इसे लेकर संशय बना हुआ है। 7 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवती के बारे में अभी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला नहीं ले सका है। बता दें कि मिथुन दा टीएमसी से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। हालांकि उनका नाम शारदा घोटाले में आने के बाद 2016 में उन्होंने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। यह और बात है कि इसके पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। माना जा रहा है कि इस घोटाले की वजह से उन्हें चुनाव प्रचार से दूर रखा जा सकता है।

जानें पूरा मामला...

यह भी पढ़ें 

मिथुन चक्रवर्ती ने थामा भाजपा का झंडा, बोले- 18 साल की उम्र से गरीबों के लिए सपना देखा था, अब पूरा करूंगा

Share this article
click me!