केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर Times Now और C-वोटर सर्वे ने वोटरों का रुझान जानने की कोशिश की है। इसके अनुसार कांग्रेस की सत्ता में दुबारा वापसी मुश्किल नजर आ रही, जबकि NDA को 30 में से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं।
पुडुचेरी. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत काफी पतली नजर आ रही है। खासकर, पुडुचेरी में अपनी सरकार नहीं बचा पाई कांग्रेस के लिए अब सत्ता में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर Times Now और C-वोटर सर्वे ने वोटरों का रुझान जानने की कोशिश की है। इसके अनुसार कांग्रेस की सत्ता में दुबारा वापसी मुश्किल नजर आ रही, जबकि NDA को 30 में से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के खाते में सिर्फ 12 सीट आती दिख रही हैं। प्रदेश में तमिलनाडु के साथ ही 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जानें सर्वे में और क्या