केरल इलेक्शन: 'जुम्मा-जुम्मा 4 दिन' पहले पॉलिटिकल पार्टी बने 'ट्वेंटी 20' ने उतारे 5 उम्मीदवार

इलेक्शन में अच्छी-खासी पार्टियों की हिम्मत जवाब दे जाती है और कुछ की किस्मत आसमान छूने लगती है। ऐसा ही कुछ जुम्मा-जुम्मा 4 दिन पहले राजनीति दल बने 'ट्वेंटी 20' के मामले में देखने को मिल रहा है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने 5 उम्मीदवार उतारे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 5:34 AM IST

कोच्चि, केरल.  इंडस्ट्रियल चैरिटी संगठन से अचानक पॉलिटिकल पार्टी में बदले ट्वेंटी 20 (Twenty20 Political Party) ने केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Election) में अपना दंभ ठोंक दिया है। पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इलेक्शन में अच्छी-खासी पार्टियों की हिम्मत जवाब दे जाती है और कुछ की किस्मत आसमान छूने लगती है। ऐसा ही कुछ जुम्मा-जुम्मा 4 दिन पहले राजनीति दल बने 'ट्वेंटी 20' के मामले में देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस पार्टी ने एर्नाकुलम जिले में हालिया निकाय चुनावों में प्रभावशाली जीत हासिल करके सबको चौंका दिया है। 

ऐसे बनी पार्टी

(File Photo: कमल हासन के साथ 'ट्वेंटी20' के प्रमुख और काइटेक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक साबू जैकब)

Share this article
click me!