राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले अमित शाह- अगले 30-40 साल होंगे भाजपा के युग

हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अगले 30 से 40 साल बीजेपी के युग होंगे। भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी। 
 

हैदराबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि अगले 30 से 40 साल बीजेपी के युग होंगे। भारत विश्व गुरु बनेगा। हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शाह ने कहा कि वंशवादी राजनीति, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति सबसे बड़ा पाप है। इसके चलते वर्षों तक देश को पीड़ा सहनी पड़ी। 

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी। भाजपा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भी सत्ता में आएगी। शाह ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को ऐतिहासिक बताया, जिसमें दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी गई थी। जाकिया जाफरी ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को एसआईटी की क्लीन चिट को चुनौती दी थी। 

Latest Videos

कांग्रेस पर किया कटाक्ष
अमित शाह ने कहा कि दंगों में अपनी कथित भूमिका को लेकर एसआईटी जांच का सामना करने के दौरान मोदी ने चुप्पी साधी और संविधान में अपना विश्वास बनाए रखा। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी को तलब किए जाने के बाद किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कभी इस तरह का ड्रामा नहीं किया। मोदी ने भगवान शिव की तरह अपने ऊपर फेंके गए सभी जहरों को पचा लिया।

परिवार की पार्टी बन गई है कांग्रेस
अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस परिवार की पार्टी बन गई है। उसके कई सदस्य पार्टी के भीतर लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं। गांधी परिवार आंतरिक संगठनात्मक चुनाव नहीं होने दे रहा है, क्योंकि उसे पार्टी पर अपना नियंत्रण खोने का डर है। विपक्ष असंतुष्ट है और सरकार जो कुछ भी अच्छा करती है उसका विरोध करती रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एचआईसीसी हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन अमित शाह के भाषण की जानकारी दी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका