राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले अमित शाह- अगले 30-40 साल होंगे भाजपा के युग

Published : Jul 03, 2022, 03:26 PM IST
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले अमित शाह- अगले 30-40 साल होंगे भाजपा के युग

सार

हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अगले 30 से 40 साल बीजेपी के युग होंगे। भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी।   

हैदराबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि अगले 30 से 40 साल बीजेपी के युग होंगे। भारत विश्व गुरु बनेगा। हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शाह ने कहा कि वंशवादी राजनीति, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति सबसे बड़ा पाप है। इसके चलते वर्षों तक देश को पीड़ा सहनी पड़ी। 

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी। भाजपा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भी सत्ता में आएगी। शाह ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को ऐतिहासिक बताया, जिसमें दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी गई थी। जाकिया जाफरी ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को एसआईटी की क्लीन चिट को चुनौती दी थी। 

कांग्रेस पर किया कटाक्ष
अमित शाह ने कहा कि दंगों में अपनी कथित भूमिका को लेकर एसआईटी जांच का सामना करने के दौरान मोदी ने चुप्पी साधी और संविधान में अपना विश्वास बनाए रखा। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी को तलब किए जाने के बाद किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कभी इस तरह का ड्रामा नहीं किया। मोदी ने भगवान शिव की तरह अपने ऊपर फेंके गए सभी जहरों को पचा लिया।

परिवार की पार्टी बन गई है कांग्रेस
अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस परिवार की पार्टी बन गई है। उसके कई सदस्य पार्टी के भीतर लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं। गांधी परिवार आंतरिक संगठनात्मक चुनाव नहीं होने दे रहा है, क्योंकि उसे पार्टी पर अपना नियंत्रण खोने का डर है। विपक्ष असंतुष्ट है और सरकार जो कुछ भी अच्छा करती है उसका विरोध करती रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एचआईसीसी हैदराबाद में संवाददाता सम्मेलन अमित शाह के भाषण की जानकारी दी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली