
नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency ) (एनआईए) ने पिछले साल नवंबर में 46 असम रायफल्स (Assam Rifles) पर हुए हमलों में शामिल विद्रोहियों से जुड़ी जानकारी देने वालों को चार से आठ लाख रुपये का ईनाम देने का एलान किया है। बता दें कि इस हमले में असम राइफल्स के कर्नल और उनके परिवार की मौत हो गई थी।
बता दें कि कि 13 नवंबर, 2021 के हमले में शामिल 10 विद्रोही कथित तौर पर प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) के थे।
चार से आठ लाख रुपये ईनाम देने का किया एलान
एनआईए ने दो आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 8 लाख रुपये का इनाम देने एलान किया है। वहीं अन्य एक आरोपी पर 6 लाख रुपये व बाकी सात आरोपियों पर चार-चार लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को संदिग्धों के बारे में ऐसी अहम जानकारी’ देने पर ईनाम दिया जाएगा, जिससे कि उनको गिरफ्तार किया जा सके।
पिछले साल 13 नवंबर को हुआ था हमला
बता दें कि पिछले साल 13 नवंबर को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सेना के काफिले पर पीएलए और एमएनपीएफ के विद्रोहियों ने आईईडी विस्फोटकों से हमला कर दिया था। भारत- म्यामांर बॉर्डर के नजदीक हुए इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Colonel Viplav Tripathi), उनकी पत्नी और बेटे तथा चार सैनिकों समेत सात लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- शहीद Major Viplab Tripathi की उग्रवादी हमले में हत्या की साजिश में कौन-कौन था शामिल, पता लगाएगी NIA
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.