मणिपुर आतंकी हमला : NIA ने की PLA-MNPF के 10 आतंकियों के खिलाफ ईनाम देने की घोषणा

एनआईए ने पिछले साल नवंबर में 46 असम रायफल्स पर हुए हमलों में शामिल विद्रोहियों से जुड़ी जानकारी देने वालों को चार से आठ लाख रुपये का ईनाम देने का एलान किया है. 
 

नई दिल्ली :  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency ) (एनआईए) ने पिछले साल नवंबर में 46 असम रायफल्स (Assam Rifles) पर हुए हमलों में शामिल विद्रोहियों से जुड़ी जानकारी देने वालों को चार से आठ लाख रुपये का ईनाम देने का एलान किया है।  बता दें कि इस हमले में असम राइफल्स के कर्नल और उनके परिवार की मौत हो गई थी।  
बता दें कि कि 13 नवंबर, 2021 के हमले में शामिल 10 विद्रोही कथित तौर पर प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) के थे।

चार से आठ लाख रुपये ईनाम देने का किया एलान
एनआईए ने दो आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 8 लाख रुपये का इनाम देने एलान किया है।  वहीं अन्य एक आरोपी पर 6 लाख रुपये व बाकी सात आरोपियों पर चार-चार लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।  एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को संदिग्धों के बारे में ऐसी अहम जानकारी’ देने पर ईनाम दिया जाएगा, जिससे कि उनको गिरफ्तार किया जा सके।  

Latest Videos

पिछले साल 13 नवंबर को हुआ था हमला
बता दें कि पिछले साल 13 नवंबर को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सेना के काफिले पर   पीएलए और एमएनपीएफ के विद्रोहियों ने आईईडी विस्फोटकों से हमला कर दिया था।  भारत- म्यामांर बॉर्डर के नजदीक हुए इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Colonel Viplav Tripathi), उनकी पत्नी और बेटे तथा चार सैनिकों समेत सात लोगों की मौत हुई थी।   

यह भी पढ़ें- शहीद Major Viplab Tripathi की उग्रवादी हमले में हत्या की साजिश में कौन-कौन था शामिल, पता लगाएगी NIA

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह