भारत को सीरिया बनाने की फिराक में थे ये लोग, NIA ने किया एक्सपोज

Published : Jul 16, 2019, 05:27 PM ISTUpdated : Jul 17, 2019, 11:19 AM IST
भारत को सीरिया बनाने की फिराक में थे ये लोग, NIA ने किया एक्सपोज

सार

 हिरासत में लिए लोगों पर आरोप है कि ये लोग तमिलनाडु में आतंकी गुट अंसारुल्ला को खड़ा करने के लिए फंड इकट्ठा कर रहे थे। 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु में आतंकवादी संगठन अंसारूल्ला गठित की कोशिश करने के मामले में 14 लोगो को हिरासत में लिया है। इन सभी को हाल ही में सऊदी अरब ने भारत को सौंपा था। अधिकारियों के मुताबिक,  14 आरोपियों को विशेष विमान से चेन्नई लाया गया था,  जहां उन्हें पूनमाली में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया।एनआईए की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को 25 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया है। एनआईए का आरोप कि ये सभी तमिलनाडु में आतंकवादी संगठन अंसारूल्ला गठित करने के लिए फंड जुटा रहे थे। 

हाल ही में इन सभी को सऊदी अरब से प्रत्यर्पित किया गया था। शनिवार को इसी मामले में दो व्यक्तियों- हसन अली और हरीश मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। एनआईए के मुताबिक, एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया जिसने देश में इस्लामिक शासन स्थापित करने के इरादे से आतंकवादी हमला करने की साजिश रची। उसने इस सिलसिले में चेन्नई और नागपट्टिनम जिले में तीन आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी की। जिसमें 5 सिमकार्ड, 7 मेमोरी कार्ड, 3 लैपटॉप, 5 हार्डडिस्क, 6 पेन ड्राइव, 2 टेबलेट, 3 सीडी/डीवीडी, दस्तावेज, मैगजीन, बैनर, नोटिस, पोस्टर और पुस्तकें बरामद किये हैं। 

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल