हिंसा की राजनीति बर्दाश्त नहीं, केरल में 13 साल पुराने मामले में NIA की कार्रवाई पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केरल में प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि हिंसा और उग्रवाद को संरक्षण देने की राजनीति को देश के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Vivek Kumar | Published : Jan 10, 2024 1:54 PM IST / Updated: Jan 10 2024, 07:26 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने बुधवार को कहा कि हिंसा और उग्रवाद को संरक्षण देने की राजनीति को देश के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। केरल में प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले के मुख्य आरोपी को जांच एजेंसी NIA द्वारा गिरफ्तारी करने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने यह बात कही।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल के एक प्रोफेसर का हाथ-काटने के मामले में 13 साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा, "आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि NIA ने 2010 में रुथोडुपुझा में हाथ काटने के एक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।"

 

 

विजयन सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण बढ़ा उग्रवाद

राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, "13 साल पहले 18 अगस्त 2010 को मैंने इस वीभत्स घटना को संसद में उठाया था और न्याय की मांग की थी। पिनराई विजयन (केरल के मुख्यमंत्री) की सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति के कारण पिछले एक दशक के दौरान केरल में उग्रवाद बढ़ा है। उन्होंने अब तक उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हमास नेता को हिंदुओं और यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए आमंत्रित किया था।"

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद की सड़कों पर पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया रोड शो

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएआई की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के संकल्प को रेखांकित करती है कि भारत किसी भी प्रकार की हिंसा और उग्रवाद की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- US ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को सबूत देकर बताया था ISI ने कराया उरी आतंकी हमला

Share this article
click me!