कनाडा के खालिस्तानियों ने की शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या: NIA

अक्टूबर 2020 में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या कर दी गई थी।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कहा है कि पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों ने रची थी। NIA ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी है। खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद गहराता जा रहा है, इसी बीच NIA ने यह खुलासा किया है।

पंजाब के तरनतारन जिले में अक्टूबर 2020 में शिक्षक बलविंदर सिंह संधू की हत्या कर दी गई थी। उनके घर के बाहर उन पर गोली चलाई गई थी। NIA के हलफनामे में कहा गया है कि सनी टोरंटो उर्फ सुखमीत पाल सिंह और लखवीर सिंह ने मिलकर संधू की हत्या की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लखवीर सिंह, जरनैल सिंह भिंडरांवाले का भतीजा है और सनी टोरंटो कनाडा स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का सदस्य है।

Latest Videos

जून 2023 में कनाडा के खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने आरोप लगाया था कि इस घटना में भारत सरकार का हाथ है। इसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया। कनाडा ने छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। जवाब में भारत ने कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टुअर्ट रोस व्हीलर, उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, प्रथम सचिव मैरी कैथरीन जॉली, रोज़ डेविड ट्राइट्स, एडम जेम्स चुपका और पॉल ओर्जुवेला सहित कई कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina