कनाडा के खालिस्तानियों ने की शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या: NIA

अक्टूबर 2020 में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या कर दी गई थी।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कहा है कि पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों ने रची थी। NIA ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी है। खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद गहराता जा रहा है, इसी बीच NIA ने यह खुलासा किया है।

पंजाब के तरनतारन जिले में अक्टूबर 2020 में शिक्षक बलविंदर सिंह संधू की हत्या कर दी गई थी। उनके घर के बाहर उन पर गोली चलाई गई थी। NIA के हलफनामे में कहा गया है कि सनी टोरंटो उर्फ सुखमीत पाल सिंह और लखवीर सिंह ने मिलकर संधू की हत्या की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लखवीर सिंह, जरनैल सिंह भिंडरांवाले का भतीजा है और सनी टोरंटो कनाडा स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का सदस्य है।

Latest Videos

जून 2023 में कनाडा के खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने आरोप लगाया था कि इस घटना में भारत सरकार का हाथ है। इसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया। कनाडा ने छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। जवाब में भारत ने कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टुअर्ट रोस व्हीलर, उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, प्रथम सचिव मैरी कैथरीन जॉली, रोज़ डेविड ट्राइट्स, एडम जेम्स चुपका और पॉल ओर्जुवेला सहित कई कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts