विमान में बम की धमकी से एक्शन में सरकार, बढ़ाई जाएगी एयर मार्शल की संख्या

पिछले 48 घंटों में 12 भारतीय विमानों को बम की धमकी मिली है। सरकार ने जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है। एयर मार्शल की तैनाती भी बढ़ाई जा रही है।

नई दिल्ली। पिछले 48 घंटे में भारतीय एयरलाइंस के विमान में बम होने की 12 धमकियां मिली हैं। इसके चलते विमानों को डायवर्ट किया गया और यात्रियों को भारी परेशानी हुई। इस बीच केंद्र सरकार एक्शन में है। विमान में एयर मार्शल की संख्या बढ़ाने से लेकर कई और इंतजाम किए जा रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने अपने मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। कुछ शुरुआती संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। सरकार फर्जी कॉल करने वालों को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालेगी।

Latest Videos

फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या होगी दोगुनी

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने पर चर्चा हुई है। दरअसल, एयर मार्शल NSG की एक खास इकाई है। एयर मार्शल को मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय रूट और कुछ संवेदनशील घरेलू रूट पर उड़ान भरने वाले विमानों में तैनात किया जाता है। ये कमांडो सादे कपड़ों में विमान में सवार होते हैं।

तीन दिन में 12 विमानों में मिली बम की धमकी

पिछले तीन दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ान भरने वाले 12 विमानों में बम होने की धमकी मिली है। जांच के बाद ये धमकियां झूठी पाई गईं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो इन खतरों के पीछे के अपराधियों का पता लगाने के लिए साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है।

एक एक्स अकाउंट से दी गई कई धमकी

जांच में पता चला है कि कई धमकी एक एक्स अकाउंट से दी गईं थीं। मंगलवार देर रात दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा के हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया। मंगलवार को उस हैंडल से धमकी भरे ट्वीट किए जाने के बाद 7 फ्लाइट प्रभावित हुईं। सऊदी अरब से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जयपुर से अयोध्या जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक तीसरी उड़ान, अकासा एयर के दो विमान और एलायंस एयर सेवा भी प्रभावित हुई।

बुधवार दोपहर को मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो और दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर को धमकियां मिलीं। इंडिगो को अहमदाबाद भेजा गया। अकासा एयर को दिल्ली लौटाया गया। सोमवार को इंडिगो के दो और एयर इंडिया के एक विमान को धमकी मिली। एयर इंडिया का विमान मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा था। इंडिगो का विमान ओमान और सऊदी अरब जा रहा था।

यह भी पढ़ें- बम की धमकी मिली तो दिल्ली पहुंची मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave