NIA की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने यासीन मलिक को भेजा नोटिस, मांगी है फांसी की सजा

NIA ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर यासीन मलिक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने मलिक को नोटिस भेजा है।

 

नई दिल्ली। एनआईए (National Investigation Agency) ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर कश्मीरी अलगाववादी यासीन मलिक को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने यासीन को नोटिस भेजा है। 

यासीन मलिक को ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। एनआईए ने ट्रायल कोर्ट में भी यासीन को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। अब एनआईए ने यासीन मलिक को फांसी दिलाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस तलवंत सिंह की बेंच ने NIA की याचिका पर सुनवाई की।

Latest Videos

मई 2022 में मिली थी आजीवन कारावास की सजा

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख यासीन मलिक को मई 2022 में दिल्ली की एक कोर्ट ने दोषी ठहराया था। टेटर फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यासीन के खिलाफ आरोप सिद्ध हुए थे। कोर्ट ने यासीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यासीन ने आरोपों का विरोध नहीं करने का फैसला किया था।

एनआईए ने हाफिज मुहम्मद सईद, शब्बीर अहमद शाह, हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सलाहुद्दीन, राशिद इंजीनियर, जहूर अहमद शाह वटाली, शाहिद-उल-इस्लाम, अल्ताफ अहमद शाह, नईम खान और फारूक अहमद डार पर भी टेटर फंडिंग के आरोप लगाए हैं। एनआईए ने 2019 में यासीन मलिक को गिरफ्तार किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना