बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड

रेड में श्रीलंका (Sri Lanka) स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लिट्टे से संबंधित कॉम्पैक्ट डिस्क जैसे डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। रेड वाली जगह पर लिट्टे के मारे गए प्रमुख प्रभाकरन सहित लिट्टे नेताओं के फोटोज, आपत्तिजनक दस्तावेज, अवैध आर्म्स, गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थों के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बिल भी मिले हैं।

NIA raid in Tamil Nadu: तमिलनाडु में एनआईए ने कई जगहों पर रेड किया है। कट्टरपंथी ग्रुप एलटीटीई से जुडे़ दोनों कमर्शियल लोकेशन्स पर हुए इस रेड में कथित तौर पर काफी आपत्तिजनक सामग्री और तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए ने बताया कि एलटीटीई ने राज्य के कई विशिष्ट स्थानों व बड़े नेताओं पर हमले की साजिश रची थी जिसका पर्दाफाश किया गा है। दो आरोपियों को भी एनआईए ने अरेस्ट किया है। दोनों के खिलाफ कुछ महीने पहले ही एफआईआर दर्ज किया गया था। एनआईए ने यह रेड लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से जुड़े दो लोकेशन्स पर किया है जो सलेम व शिवगंगई जिला में स्थित है।

क्या बताया एनआईए ने?

Latest Videos

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को सलेम और शिवगंगई जिलों में रेड किया गया है। काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि एलटीटीई से संबंधित दो संदिग्धों के खिलाफ 19 मई को तमिलनाडु के ओमलूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इनके खिलाफ ही 25 जुलाई को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया था। दोनों आरोपी, तमिलनाडु में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण नेताओं को निशाना बनाने के इरादे से अवैध आग्नेयास्त्रों, गोला-बारूद और विस्फोटकों के निर्माण में लगे हुए थे।

क्या क्या हुआ बरामद?

रेड में श्रीलंका (Sri Lanka) स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लिट्टे से संबंधित कॉम्पैक्ट डिस्क जैसे डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। रेड में लिट्टे पर किताबें मिली हैं। रेड वाली जगह पर लिट्टे के मारे गए प्रमुख प्रभाकरन सहित लिट्टे नेताओं के फोटोज, आपत्तिजनक दस्तावेज, अवैध आर्म्स, गोला-बारूद और विस्फोटक पदार्थों के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बिल भी मिले हैं। यही नहीं, रेड किए गए स्थान पर जहर बनाने के लिए बीज और जंगल में जीवित रहने की किट भी जब्त की गईं। 

यह भी पढ़ें:

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड

Nobel Prize Winners 2022: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार पाने वालों की पूरी लिस्ट, प्रोफाइल... 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल