सार

पीएम मोदी ने गुजरात के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर उर्जा गांव की सौगात दी है। यह गांव अब पूरी तरह से सौर उर्जा पर निर्भर गांव बन चुका है। यहां एक हजार से अधिक सोलर पैनल लगे हुए हैं। इन सोलर पैनल्स से गांववालों को उनकी जरूरत के हिसाब से बिजली मिल पा रही है। 

Narendra Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा रविवार से शुरू हुई है। तीन दिनी यात्रा पर गुजरात पहुंचे नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर उर्जा गांव घोषित किया। गांव में उर्जा की जरूरतें सौर उर्जा से पूरी हो रही है। यहां 1000 से अधिक सोलर पैनल लगे हुए हैं और लोगों को बिना खर्च के 24 घंटे बिजली मिल रही है। सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध यह गांव अब सूर्य देव की उर्जा से अपनी बिजली की जरुरतों को पूरा कर पा रहा है।

अब नागरिक अपनी बिजली खुद पैदा करेंगे और बेचेंगे भी

मोढेरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मोढेरा, मेहसाणा और पूरे उत्तर गुजरात के लिए विकास की एक नई ऊर्जा का संचार किया गया है। बिजली, पानी से लेकर सड़क और रेल तक। डेयरी, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है और आधारशिला रखी गई है।

उन्होंने कहा कि अब हम बिजली के लिए भुगतान नहीं करेंगे लेकिन इसे बेचना शुरू कर देंगे। इससे कमाएंगे भी। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सरकार नागरिकों को बिजली की आपूर्ति करती थी, लेकिन अब सौर पैनलों की स्थापना के साथ, नागरिक अपनी बिजली का उत्पादन करेंगे।

सौर उर्जा को सरकार दे रही है बढ़ावा

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सौर उर्जा को बढ़ावा दिया था। केंद्र सरकार भी पिछले आठ सालों में सौर उर्जा का खूब प्रमोशन कर रही है। देश अपनी उर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्षय उर्जा की ओर फोकस कर रहा है। भारत दुनिया के उन टॉप पांच देशों में शामिल है जो सौर उर्जा का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं। 

अब गुजरात का मोढेरा गांव होगा सौर उर्जा गांव

पीएम मोदी ने गुजरात के मोढेरा गांव को देश का पहला सौर उर्जा गांव घोषित किया है। यह गांव अब पूरी तरह से सौर उर्जा पर निर्भर गांव बन चुका है। यहां एक हजार से अधिक सोलर पैनल लगे हुए हैं। इन सोलर पैनल्स से गांववालों को उनकी जरूरत के हिसाब से बिजली मिल पा रही है। 

क्यों प्रसिद्ध है मोढेरा गांव?

मोढेरा गांव सूर्य मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। अब इस गांव को सौर उर्जा गांव के रूप में मान्यता के साथ ही यहां के सूर्य मंदिर को भी संरक्षित किया जाएगा। पुरातात्विक स्थल के रूप में संरक्षित किए जा रहे इस गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां 3-डी प्रोजेक्शन से मोढेरा गांव के इतिहास, सूर्य मंदिर के बारे में जानकारी दी जाएगी। मंदिर परिसर में हेरिटेज लाइटिंग लगाई गई है। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लोग मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। सूर्य मंदिर मेहसाणा जिले के मोढेरा में पुष्पावती नदी पर स्थित है। इसे चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने 1026-27 में बनवाया था।

यह भी पढ़ें:

शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष सील, उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई के बीच ECI का फैसला

Nobel Prize Winners 2022: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार पाने वालों की पूरी लिस्ट, प्रोफाइल... 

Medical education in Hindi medium: मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई होगी हिंदी में, अमित शाह करेंगे लोकार्पण