रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में शामिल दो संदिग्धों का फोटो एनआईए ने किया जारी, दस लाख रुपये का ईनाम किया घोषित

एनआईए ने दोनों संदिग्धों पर दस लाख्श रुपये के ईनाम का भी ऐलान किया है।

 

Bengaluru Rameshwaram Cafe blast case: बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसी एनआईए ने दो संदिग्धों का फोटो जारी किया है। ब्लास्ट में इन दोनों के शामिल होने का संदेह है। एनआईए ने दोनों संदिग्धों पर दस-दस लाख रुपये के ईनाम का भी ऐलान किया है। दोनों प्रमुख संदिग्धों की पहचान अब्दुल मतीन अहमद ताहा और मुस्सविर हुसैन शाजिब के रूप में हुई है। एक मार्च को बेंगलुरू के कुंडलहल्ली स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में दोनों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

एनआईए ने ईनाम की घोषणा के साथ ही दोनों संदिग्धों के फोटोज भी रिलीज किए हैं। एजेंसी ने कहा कि फोटोज लोगों को इन संदिग्धों को पहचानने में मदद के लिए जारी किया गया है। यह लोग अपना चेहरा या वेषभूषा बदल कर कहीं आ जा सकते हैं। ऐसे में इनसे मिलता जुलता कोई भी शख्स या इस तरह का कोई भी संदिग्ध दिखे तो बिना देर किए एनआईए के दिए नंबर्स पर संपर्क करें या सूचना दें।

Latest Videos

बुधवार को बड़े पैमाने पर एनआईए का रेड

एनआईए ने बुधवार को किए गए रेड में रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट से जुड़े दस्तावेज और संदिग्धों की गिरफ्तारी से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला। कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर व्यापक छापेमारी के बाद एक प्रमुख साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को अरेस्ट किया गया है। एनआईए ने तीन राज्यों में 18 जगहों पर रेड किया था। इसमें कर्नाटक में 12 जगहों पर रेड किया गया। तमिलनाडु में 5 जगहों पर और उत्तर प्रदेश में एक स्थान पर रेड किया गया। इस रेड में एनआईए ने प्रमुख साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को अरेस्ट किया था।

भीड़भाड़ वाले इलाका में हुआ था ब्लास्ट

कर्नाटक के व्यस्ततम ब्रुकफील्ड इलाका के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था। रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के कुछ दिनों बाद आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। फुटेज में होटल में प्रवेश करने का फुटेज भी शामिल है। साफ देखा जा सकता है कि आरोपी मास्क, टोपी और चश्मा पहने हुए है। उसके हाथों में एक बैग भी है। 

यह भी पढ़ें:

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के पहले का वीडियो फुटेज आया सामने, विस्फोट के पहले देखिए क्या-क्या करता रहा आरोपी?

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक