नमो से दीदी तक: क्या आप जानते हैं देश के इन 10 नेताओं के उपनाम?

Published : Aug 25, 2024, 12:21 PM IST

देश  के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी…आम आदमी देश के प्रसिद्ध नेताओं का वैसे तो पूरा नाम ही जानते हैं। लेकिन, क्या आपको प्रसिद्ध नेताओं का निकनेम पता है। आइए जानते हैं 10 प्रमुख नेताओं के निक नाम के बारे में…

PREV
110

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्षी दल, राष्ट्रीय नेता, मीडिया जगत दीदी कहकर बुलाते हैं.

210

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, दलित नेता मायावती को राजनीतिक गलियारों में बुआ के नाम से जाना जाता है. इसका अर्थ है पिता की बहन (चाची).

310

समाजवादी पार्टी नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विरोधी भतीजा कहकर बुलाते हैं. इसका अर्थ है भाई का बेटा.

410

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रमुख्य रूप से मामाजी या मामा के नाम से जाना जाता है.

510

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पंडित के नाम से जाना जाता था. चाचा उनका एक और निकनेम था.

610

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विरोधी और मीडिया 'साइलेंट पीएम' कहकर बुलाते थे.

710

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो कहकर बुलाया जाता है. नरेंद्र का 'न' और मोदी का 'मो' लेकर नमो कहा जाता है.  चायवाला, विश्वगुरु उनके कुछ और निकनेम हैं.

810

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को उनके प्रशंसक और कांग्रेस कार्यकर्ता प्यार से टाइगर बुलाते हैं। 

910

उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को योगी, बुलडोजर बाबा जैसे निकनेम से जाना जाता है.  उनकी सरकार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है.  इसलिए उन्हें बुलडोजर बाबा कहा जाता है.  हमेशा भगवा वस्त्र धारण करने के कारण उन्हें पहले से ही योगी कहा जाता है. 

1010

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को विरोधी पार्टियां 'पप्पू' कहकर संबोधित करती हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडिया उन्हें युवराज कहकर बुलाते हैं. 

Recommended Stories