
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। ओमीक्रोन को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कल से नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कल से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।
दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 79 मामलों की पुष्टि
दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 79 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इनमें से कुछ मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
शनिवार को मिले थे 249 कोरोना मरीज
दिल्ली में शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 249 मामले सामने आये थे। जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.43 फीसदी पर पहुंच गई थी. बता दें कि कोरोना संक्रमण दर नौ जून के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 0.46 फीसदी थी।
देश में ओमीक्रोन के अबतक मिल चुके हैं 415 मामले
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (new variant Omicron) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। ये अच्छी बात है कि इनमें से 115 रिकवर भी हो चुके हैं।
दिल्ली के अलावा यूपी सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया। इसके साथ ही योगी सरकार ने कोरोना से संबंधितक प्रोटोकॉल के साथ कई जरूरी पाबंदिया भी लगाईं हैं।
यह भी पढ़ें- Corona Update: भारत में ओमिक्रोन के मरीज 415 हुए; महाराष्ट्र में 108 साल के बुजुर्ग को लगाई वैक्सीन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.