कोर्ट में केंद्र ने कहा, दोषी देश के सब्र की परीक्षा ले रहे, इसलिए तेलंगाना एनकाउंटर पर जश्न मना

दिल्ली हाईकोर्ट में रविवार को निर्भया केस में फांसी टालने के फैसले के खिलाफ गृह मंत्रालय की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाल ही में हुए हैदराबाद में एनकाउंटर का जिक्र किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 11:12 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 04:43 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट में रविवार को निर्भया केस में फांसी टालने के फैसले के खिलाफ गृह मंत्रालय की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाल ही में हुए हैदराबाद में एनकाउंटर का जिक्र किया। मेहता ने कहा, गुनहगार कानून के साथ खिलवाड़ कर देश के सब्र की परीक्षा ले रहे है। इसी वजह से तेलंगाना एनकाउंटर के बाद लोगों ने जश्न मनाया था।

मेहता ने कहा, जब एनकाउंटर हुआ पता नहीं, सही था या गलत। ये जांच का विषय है। लेकिन लोगों ने एनकाउंटर को सेलिब्रेट किया। ऐसे ही मामलों की वजह से ये हो रहा है। इस मामले में सात साल हो गए हैं। लेकिन निर्भया के दोषी कानून से खेल रहे हैं। समाज के हित में इन्हें तत्काल फांसी हो। 

Latest Videos

आखिर दिन दायर की गई दया याचिका
तुषार मेहता ने जज को फांसी टालने के आर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा, 1 फरवरी को फांसी दी जानी थी और एक दोषी 31 तारीख को दया याचिका लगाता है ताकि 1 फरवरी को फांसी न दी जा सके। उसका इंटेंशन साफ दिखता है। कोर्ट 2 सप्ताह का समय देता है। आखिरी दिन दया याचिका दायर की जाती है।

चारों को एकसाथ फांसी देने का कोई नियम नहीं
तुषार मेहता ने कहा, चारों दोषियों को एक साथ फांसी दी जाए, ऐसा कोई नियम नहीं है। इसलिए जिसके विकल्प खत्म होते जाएं, उन्हें फांसी दी जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी