नए बहाने के साथ कोर्ट पहुंचे निर्भया के दोषी, बोले, इस वजह से दया-क्यूरेटिव याचिका नहीं लगा पा रहे

Published : Jan 24, 2020, 01:19 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 03:05 PM IST
नए बहाने के साथ कोर्ट पहुंचे निर्भया के दोषी, बोले, इस वजह से दया-क्यूरेटिव याचिका नहीं लगा पा रहे

सार

निर्भया के दरिंदों ने फांसी को टालने के लिए एक और नया बहाना बनाया है। अब दोषियों के वकील ने पटियाला कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है कि तिहाड़ प्रशासन की वजह से दोषी विनय, पवन और अक्षय क्यूरेटिव और दया याचिका नहीं लगा पा रहे हैं।

नई दिल्ली. निर्भया के दरिंदों ने फांसी को टालने के लिए एक और नया बहाना बनाया है। अब दोषियों के वकील ने पटियाला कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है कि तिहाड़ प्रशासन की वजह से दोषी विनय, पवन और अक्षय क्यूरेटिव और दया याचिका नहीं लगा पा रहे हैं।

निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा, तिहाड़ जेल ने अभी तक विनय, पवन और अक्षय के जरूरी दस्तावेज नहीं दिए हैं, इस वजह से तीनों क्यूरेटिव और दया याचिका नहीं लगा पा रहे हैं। 

1 फरवरी को होनी है फांसी
पटियाला कोर्ट ने पिछले दिनों चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी किया था। इसके मुताबिक, चारों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है। हालांकि, अभी यह तारीख और बढ़ाई जा सकती है। दरअसल, अभी दोषियों के पास कानूनी विकल्प बचे हैं। नियमों के मुताबिक, जब तक कोर्ट में या राष्ट्रपति के पास किसी भी दोषी की याचिका पेंडिंग होगी, तब तक उसे फांसी नहीं हो सकती। इससे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय की गई थी। 

13 दिन तक लड़ी थी मौत से जंग
16 दिसंबर, 2012 की रात में 23 साल की निर्भया से दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 6 लोगों ने दरिंदगी की थी। साथ ही निर्भया के साथ बस में मौजूद दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी। दोनों को चलती बस से फेंक कर दोषी फरार हो गए थे। 29 दिसंबर को निर्भया ने सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

 

जब निर्भया की मां ने कहा क्या सरकार मेरी बेटी को वापस ला सकती है?

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’