बजट स्पीच पढ़ते हुए वित्त मंत्री को ऐसा क्या हुआ, नितिन गडकरी ने दी टॉफी, इसके बाद पढ़ा बजट

Published : Feb 01, 2020, 03:30 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 03:58 PM IST
बजट स्पीच पढ़ते हुए वित्त मंत्री को ऐसा क्या हुआ, नितिन गडकरी ने दी टॉफी, इसके बाद पढ़ा बजट

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। बजट पढ़ने के दौरान कई बार उनका गला सूख गया, उन्होंने तीन बार पानी पिया। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह बजट भाषण पूरा नहीं पढ़ सकीं। 

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। बजट पढ़ने के दौरान कई बार उनका गला सूख गया, उन्होंने तीन बार पानी पिया। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह बजट भाषण पूरा नहीं पढ़ सकीं। हालांकि सदन में विपक्ष के सदस्यों ने उन्हें बजट दस्तावेज सभापटल पर रखने का आग्रह किया, लेकिन सीतारमण नहीं मानी, उन्होंने कहा कि सिर्फ दो पन्ने बचे हैं। वित्त मंत्री ने दोबारा बजट पढ़ना शुरू किया, लेकिन ठीक से पढ़ नहीं सकी। 

गडकरी ने सीतारमण को टॉफी दी 
सदन में पास में ही राजनाथ सिंह के पास नितिन गडकरी बैठे थे। गडकरी ने टॉफी निकाल कर सीतारमण को दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बजट भाषण पढ़ने में परेशानी होने लगी। उन्होंने 2 पन्नें नहीं पढ़े।

निर्मला सीतारमण ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड
बजट स्पीच देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने समय के हिसाब से सबसे लंबा बजट दिया। उन्होंने 2 घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया।  इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 13 मिनट का बजट भाषण दिया था। सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं।

पिछली बार दिया था 2.05 घंटे का भाषण

निर्मला सीतारमण ने इससे पहले 2019 में 2 घंटे पांच मिनट का बजट भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने पानी भी नहीं पिया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की थी।

PREV

Recommended Stories

साइबर क्राइम का भयानक उदाहरणः Digital Arrest के डर से महिला टेकी ने बेच दी करोड़ों की दौलत
Goa Fire Case: थाईलैंड से डिपोर्ट किए जाने के बाद भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स