वित्त मंत्री ने राहुल को बोला डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया, कहा- हम न दामाद के लिए काम करते हैं न ही क्रोनी के लिए

Published : Feb 13, 2021, 11:15 AM ISTUpdated : Feb 13, 2021, 02:30 PM IST
वित्त मंत्री ने राहुल को बोला डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया, कहा- हम न दामाद के लिए काम करते हैं न ही क्रोनी के लिए

सार

लोकसभा में बजट सत्र के पहले चरण का शनिवार को आखिरी दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर हुई चर्चा पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, यह बजट नीतियों पर आधारित है। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया।

नई दिल्ली. लोकसभा में बजट सत्र के पहले चरण का शनिवार को आखिरी दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर हुई चर्चा पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, यह बजट नीतियों पर आधारित है। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया।

"हम न दामाद के लिए काम करते हैं और न ही क्रोनी के लिए"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम न दामाद के लिए काम करते हैं और न ही क्रोनी के लिए। हम जनता के लिए काम करते हैं, जो जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करती है।

"सवाल था कि आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है? इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया।"

"APMC देश भर में कहीं भी बंद नहीं हुआ है"

"2013-14 में राजस्व के तहत 1,16,931 करोड़ रुपये , रुपये की पूंजी के तहत 86,741 करोड़ और 44,500 करोड़ रुपये पेंशन के तहत आवंटित किए गए थे। अब राजस्व के तहत 2,09,319 करोड़, पूंजी के तहत 1,13,734 करोड़ और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।"

"तीनों कृषि कानून आने के बाद  APMC देश भर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ। मैं पूछ रही हूं कि यह साबित करें कि कहीं भी अगर एक भी APMC मंडी बंद हुई हो। हम APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं।" 

राहुल गांधी को कहा- डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया (Doomsday man of India) बताते हुए कहा कि वे झूठा नैरेटिव बनाते हैं जिससे देश का अपमान होता है।  राहुल कई मुद्दों पर फर्जी कहानियां सुनाते हैं और वो 'डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया' हैं यानी देश का नाश करने वाले व्यक्ति। निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में भी दामाद शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी बजट पर बोल रहे थे तो उम्मीद थी कि वो 10 बिंदुओं पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया