सीतारमण के पति ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की, वित्त मंत्री ने इस तरह दिया जवाब

देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती नजर आ रही है। विपक्ष इसे लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। उधर, आर्थिक सुस्ती से उबरने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से तमाम घोषणाएं और ऐलान भी किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती नजर आ रही है। विपक्ष इसे लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। उधर, आर्थिक सुस्ती से उबरने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से तमाम घोषणाएं और ऐलान भी किए जा रहे हैं। लेकिन इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है। 

समाचार पत्र द हिंदू में लिखे एक लेख में राजनीतिक अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर (निर्मला सीतारमण के पति) ने केंद्र सरकार को पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के ऑर्थिक मॉडल को अपनाने की सलाह दी है। 

Latest Videos

अर्थव्यवस्था की हालत खराब- परकला प्रभाकर
परकला प्रभाकर ने इसमें लिखा कि मौजूदा सरकार को पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की नीतियों से सीखना चाहिए। उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा की भी आलोचना की। प्रभाकर ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा नेहरूवादी आर्थिक ढांचे का विरोध करती रही, लेकिन इसका विकल्प पेश नहीं कर पाई। उन्होंने यह भी लिखा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। भले ही सरकार इससे इनकार करती रहे। 

निर्मला सीतारमण ने क्या दी प्रतिक्रिया?
पति के बयान पर निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी। सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने 2014 से 2019 के बीच मूलभूत सुधार किए हैं। जीएसटी  कांग्रेस के वक्त में नहीं आया। आईबीसी और आधार को बढ़ावा दिया गया। उज्ज्वला से गरीब महिलाओं को लाभ मिला। टैक्स रिफॉर्म किया गया। यहां एक अक्टूबर के बाद अगर कोई बिजनेस लगाता है तो दुनिया में सबसे कम टैक्स यहीं लगेगा। ये सब जनता के सामने है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह