भारत: 23 हजार लोग संक्रमित, लॉकडाउन नहीं लगता तो काफी नुकसान होता, 3 गुना से ज्यादा लोग बीमार होते

देश में कोरोना के 23,452 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1752 नए कोरोना संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। 37 लोगों की मौतें हुई है। देश में कोरोना के 17,915 एक्टिव केस हैं। 4813 लोग ठीक हुए हैं और 724 लोगों की मौत हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 12:51 PM IST / Updated: Apr 24 2020, 06:39 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के 23,452 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1752 नए कोरोना संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। 37 लोगों की मौतें हुई है। देश में कोरोना के 17,915 एक्टिव केस हैं। 4813 लोग ठीक हुए हैं और 724 लोगों की मौत हुई है। पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। पिछले 28 दिनों में 15 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक देश में 80 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है। नीति आयोग के मुताबिक, अगर लॉकडाउन नहीं लगाया जाता तो देश में काफी नुकसान होता। आज हमारे यहां 23 हजार मामले हैं, अगर लॉकडाउन लागू नहीं होता तो 73 हजार केस होते। 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कहा, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों  की संख्या बढ़कर 474 हो गई है। इसमें 18 मौतें लोगों की मौत हुई और 152 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में 304 सक्रिय मामले हैं जिनमें से पांच रोगी गहन चिकित्सा इकाई में हैं।

Latest Videos

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा, झारखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। मरीज देवघर से है और हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटा था। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 57 हो गए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, कासरगोड जिले में तीन नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिससे केरल में कुल मामलों की संख्या 450 हो गई है, जिनमें से 116 सक्रिय मामले हैं। राज्य में COVID19 के कारण दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित चार महीने के बच्चे की मौत हो गई है।

इंदौर के एक अस्पताल से आज ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

राजस्थान में लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 3200 लोगों के खिलाफ लगभग 1350 मामले दर्ज किए गए हैं और कार्रवाई की गई है। 

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के मानदंडों के उल्लंघन के 2112 मामले दर्ज किए गए हैं और 9320 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 1604 मामले सामने आए हैं, ये मामले 57 जिलों से आए हैं, इनमें से 206 ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं, 24 लोगों की मौत हुई है, 1374 सक्रिय मामले हैं। कल शाम से 94 नए मामले सामने आए हैं, ये मामले 13 जिलों से आए हैं, इनमें से 80 मामले केवल 5 जिलों से हैं। ये मामले कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और सहारनपुर से हैं। 

महाराष्ट्र में आज सुबह 10 बजे तक 778 और कोरोना के मामले सामने आए हैं। 14 और मौतें हुईं। राज्य अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6427 और कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 283 है।

दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2376 है जिसमें से कल 128 नए मामले आए थे। कल 84 लोग ठीक हुए और अब तक कोरोना से कुल 808 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय 1518 एक्टिव केस है जिसमें से 23 मरीज ICU में हैं और 8 वेंटिलेटर पर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result