
Nitin Gadkari. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि भारत के किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं होंगे बल्कि वे ऊर्जादाता भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के बनाए एथनॉल से देश की गाड़ियां चलेंगी और पेट्रोल की कीमत 15 रुपए लीटर हो जाएगी। गडकरी ने यह भी कहा कि अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की ऐसी गाड़ियों को लांच करने वाला हूं जो सिर्फ एथेनॉल पर ही चलेंगी।
कैसे किसान पैदा करेंगे एथेनॉल
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि 60 प्रतिशत एथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली के दम पर एवरेज निकाला जाएगा तो पेट्रोल की कीमत सिर्फ 15 रुपए किलो होगी। यह पैसा किसानों के पास जाएगा और देश के किसान भी समृद्ध होंगे। नीतिन गडकरी ने यह बातें राजस्थान में कहीं, जहां उन्होंने करीब 5600 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया है।
कैसे एथेनॉल से सस्ता होगा पेट्रोल
ई20 पेट्रोल की बात करें तो यह एथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल होता है, जो एक तरह का एल्कोहल होता है। इसमें स्टार्च के साथ शुगर का फर्मेंटेशन होता है। इसके लिए गन्ने के रस, मक्का, सड़े हुए आलू, सड़ी हुई सब्जियों और मीठे चुकंदर, ज्वार जैसी वेस्टेज चीजों का प्रयोग किया जाता है। पराली हो या गेहूं का भूंसा यह किसानों के यहां ही होता है, इसलिए गडकरी ने कहा कि यह किसानों को उर्जादाता बनाएगा।
इन वाहनों में होगा एथेनॉल का प्रयोग
नीतिन गडकरी ने कहा कि जो भी नए मॉडल की गाड़ियां बनाई जा रही हैं, वह एथनॉल वाले पेट्रोल का प्रयोग करने के हिसाब से बन रही हैं। यही वजह है कि इन गाड़ियों को बीएस-4 से लेकर बीएस-6 स्टेज दिया गया है। केंद्र सरकार ने पहले ही ऐसी गाड़ियां बनाने के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ियों में भी कुछ प्रयोग करके यह इंजन लगाया जा सकता है।
कंपनियां मिलाती हैं एथेनॉल तो हम क्यों नहीं
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोल में एथेनॉल का मिश्रण बड़ी तेल कंपनियां भी करती हैं। हमारे देश में इंडियन ऑयल के पानीपत, कोयम्बटूर, मदुराई, सलेम और तिरुचि में एथेनॉल मिलाने का काम किया जा रहा है। यही काम हिंदुस्तान पेट्रोलियम की चेन्नई, भारत पेट्रोलियम की चेन्नई के साथ ही करूर टर्मिनल में यही काम हो रहा है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.